Shashi Tharoor: जो मैं कर सकता हूं मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं कर पाएंगे...कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर बोले शशि थरूर

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

Shashi Tharoor: जो मैं कर सकता हूं मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं कर पाएंगे...कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर बोले शशि थरूर

0


हम दुश्मन नहीं हैं, यह युद्ध नहीं है। यह हमारी पार्टी के भविष्य का चुनाव है। खड़गे जी कांग्रेस पार्टी के टॉप 3 नेताओं में आते हैं। उनके जैसे नेता बदलाव नहीं ला सकते और मौजूदा व्यवस्था को जारी रखेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीद के मुताबिक बदलाव लाऊंगा। यह बात कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने नागपुर में कही। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में बदलाव के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर काम करेंगे।

शशि थरूर ने कहा कि पिछले कुछ सालों से कार्यकर्ताओं से मैंने सुना कि हमारी पार्टी में बदलाव नहीं होगा तो हम आगे कैसे बढ़ेंगे? इसलिए मैं आगे आया। 2014 और 2019 में हमारी पार्टी को केवल 19% वोट मिलें। अगर हम इस वोट को नहीं बढ़ाएंगे तो 2024 में अधिक वोट कैसे आएंगे।

'गांधी परिवार को पार्टी से दूर नहीं कर सकता'

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि मैं मानता हूं कि कांग्रेस हाईकमान ने जो तय किया कि हम चुनाव करवाकर ही पार्टी के भविष्य को तय करेंगे, यह बहुत अच्छा निर्णय है। लोकसभा सांसद शशि थरूर ने कहा कि जो कोई भी नया अध्यक्ष बनता है, वह गांधी परिवार से पार्टी को दूर नहीं कर सकता, भले ही परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा हो।

'गांधी परिवार का कांग्रेस से अटूट बंधन'

पार्टी के अध्यक्ष चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए नागपुर में थरूर ने कहा, 'किसी भी कांग्रेस अध्यक्ष के लिए गांधी परिवार से दूरी बनाना मूर्खता होगी। वे हमारे साथ, पार्टी के साथ अटूट रूप से जुड़े हुए हैं।'

'दोस्ताना मुकाबला'

रविवार को वह सेवाग्राम आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उनके और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच दोस्ताना मुकाबला है। हमारे कई लक्ष्य हैं और हम समर्थन मांग रहे हैं (कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में)। पार्टी में बदलाव चाहने वाले कई कार्यकर्ताओं ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा है। मैं युवाओं की आवाज बनना चाहता हूं। मैं अपना अच्छा हिसाब दूंगा।

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)