यूपी पुलिस के दो सिपाहियों सहित पांच को गोली लगी, एक की मौत, खनन माफिया का कर रहे थे पीछा UP POLICE

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

यूपी पुलिस के दो सिपाहियों सहित पांच को गोली लगी, एक की मौत, खनन माफिया का कर रहे थे पीछा UP POLICE

0


उत्तराखंड में यूपी पुलिस और स्‍थानीय लोगों के बीच झड़प में पांच लोग घायल हुए हैं, एक महिला की मौत हुई है। घायलों में दो यूपी पुलिस के सिपाही भी हैं । मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा पुलिस और एसओजी की टीम 50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर का पीछा कर रही थी। नाराज गांववालों ने हाइवे जाम कर दिया है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई है।

फायरिंग में एक महिला की भी मौत की खबर है। मौके पर मुरादाबाद के SSP हेमंत कुटियाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए हैं। डीआईजी शलभ माथुर भी मौके पर पहुंच चुके हैं। इस मामले में एसएसपी हेमंत कुटियाल का कहना है कि, पुलिसकर्मियों को बांधकर गोली मारी गई है, वे घायल हैं। उन्हे कई बार गोली मारी गई है। ब्लॉक प्रमुख भुल्लर की बीवी की मौत हुई है। पुलिस की तरफ से कोई फायरिंग नहीं हुई है। उनकी तरफ से फायरिंग हुई।यह घटना तब हुई जब बुधवार को मुरादाबाद की पुलिस उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र में दबिश देने गई थी। यहां ज्‍येष्‍ठ ब्लाक के प्रमुख गुरताज़ भुल्लर की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई। उसी के बाद पुलिस पर हमला हुआ जिसमें करीब 5 पुलिसवाले घायल हो गए हैं। ऐसी भी सूचना है कि पुलिस की एक टीम को बंधक बना लिया गया है। घायल पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दबिश के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस और जसपुर के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज़ भुल्लर के परिवार के बीच नोक-झोंक शुरू हो गई। यह नोक-झोंक इतनी बढ़ गई की फायरिंग शुरू हो गई। आरोप लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की फायरिंग से भाजपा के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर क्षेत्र के कुंडा थाना क्षेत्र के तहत भरतपुर क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद अब मौके पर भरी पुलिस फोर्स मौजूद है। ग्रामीणों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।


Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)