सऊदी अरब के रेगिस्तान के छोर पर लाल सागर के किनारे निओम नाम का एक नया शहर बसने वाला है. इस शहर में उड़ने वाली कारें होंगी, घरेलू काम करने के लिए रोबोट होंगे. अंधेरे में चमकते समुद्र तट और रेगिस्तान से भरे शहर में अरबों की तादाद में पेड़ होंगे.
सऊदी अरब ने एक कारों और कार्बन से मुक्त शहर की कल्पना की है. जो रेगिस्तान में एक सीधी रेखा में 170 किलोमीटर लंबा बसा है. इस प्रोजेक्ट को आने वाले कल का आदर्श शहर कहा जा रहा है. एक ऐसा शहर जहां धरती के पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना मानवता आगे बढ़ेगी. नियोम फ्यूचरिस्टिक इको शहर होगा, जो सऊदी अरब के पर्यावरण लक्ष्य के हिसाब से बनाया जाएगा.
किस ईंधन पर है सऊदी अरब की नज़र?
निओम शहर सऊदी अरब के उस विजन 2030
का हिस्सा है, जिसमें उसकी अर्थव्यवस्था का दारोमदार तेल खनन से हटाने का फैसला किया है. यह 500 अरब डॉलर का प्रोजेक्ट है. इस परियोजना का अनावरण सबसे पहली बार साल 2017 में किया गया था. अनावरण करते हुए क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि देश के उत्तर-पश्चिम में 170 किलोमीटर पर बनाए जाने वाला शहर कारों और सड़कों से मुक्त होगा और यहां शून्य कार्बन उत्सर्जन होगा.
इस प्रोजेक्ट के तहत 10 लाख लोगों को बसाने की योजना है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शहर के लिए और दुनियाभर में बेचने के लिए किस ईंधन का इस्तेमाल होगा? दरअसल सऊदी अरब एक दूसरे ईंधन के बारे में सोच रहा है वह ईंधन है ग्रीन हाइड्रोजन. यह कार्बन मुक्त ईंधन पानी से तैयार किया जाएगा. इसके लिए अक्षय ऊर्जा स्रोतों से तैयार बिजली की मदद से हाइड्रोजन और ऑक्सीजन अणुओं को अलग किया जाएगा.
अमेरिकी कंपनी एयर प्रोडक्ट एंड केमिकल पिछले चार सालों से नियोम में एक ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट लगा रही है. यह प्लांट पवन ऊर्जा और सौर उर्जा से तैयार चार गीगावाट बिजली से चलेगा. दावा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना होगी.
क्षेत्रफल कुवैत या इजरायल से भी बड़ा
निओम शहर का क्षेत्रफल 26,500 वर्ग किलोमीटर का होगा. बीबीसी की एक रिपोर्ट में निओम के डेवलपर अली शिहाबी ने दावा किया है कि इस शहर का क्षेत्रफल कुवैत या इजरायल से भी बड़ा होगा. निओम की वेबसाइट के अनुसार यह मेगा इलाका 2025 तक तैयार हो जाएगा. लेकिन इस बीच सवाल ये उठता है कि क्या इतना विशाल और अत्याधुनिक शहर बनाना संभव होगा, जो रेगिस्तान के बीच पर्यावरण पर दबाव बनाए बगैर टिका रहे.
इसके अलावा इस प्रोजेक्ट के अंदर 'ऑक्सागन' नाम का पानी पर तैरता एक शहर होगा. आठ भुजाओं की आकृति वाला यह शहर दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ स्ट्रक्चर होगा, जो किलोमीटर में फैला होगा.
निओम प्रोजेक्ट की वेबसाइट पर दावा किया गया है कि इस विशाल परियोजना का पहला चरण 2025 तक पूरा हो जाएगा. हालांकि इसकी वेबसाइट कभी कभी विज्ञान की फंतासी कहानियों वाले किसी उपन्यास जैसी लगती है.
बीबीसी के अनुसार इस प्रोजेक्ट के डेवलपर अली शिहाबी ने कहा कि ऐसे शहर की कल्पना करना भले ही असंभव लगे, लेकिन 'द लाइन' को कई चरणों में बसाया जाएगा. दरअसल यह शहर 170 किमी लंबी सीधी रेखा में बसेगा, जिसका नाम 'द लाइन' होगा.