जानिए देश के सभी मुख्यमंत्रियों का वेतन

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

जानिए देश के सभी मुख्यमंत्रियों का वेतन

0


देश में कुल 28 राज्य हैं. इन राज्यों का मुखिया वहां का 'मुख्यमंत्री' होता है. राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री की स्थिति केंद्र में प्रधानमंत्री के समान होती है. हमारे देश में, हर राज्य के मुख्यमंत्री की सैलरी अलग-अलग होती है, क्योंकि हर राज्य में मंत्रियों के लिए अलग-अलग वेतनमान होते हैं और उन्हें मासिक आधार पर ठीक उसी तरह से भुगतान किया जाता है जैसे अन्य सरकारी कर्मचारियों को उनका वेतन मिलता है.


आइए जानते हैं कि अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी मासिक सैलरी मिलती है, इसमें कई तरह के भत्ते भी शामिल होते हैं. 


राज्य के मुख्यमंत्री और उनकी मासिक सैलरी


राज्य सैलरी

तेलंगाना 4,10,000 रुपये

दिल्ली 3,90,000 रुपये

उत्तर प्रदेश 3,65,000 रुपये

महाराष्ट्र 3,40,000 रुपये

आंध्र प्रदेश 3,35,000 रुपये

गुजरात 3,21,000 रुपये

हिमाचल प्रदेश 3,10,000 रुपये

हरियाणा 2,88,000 रुपये

झारखंड 2,72,000 रुपये

मध्य प्रदेश 2,55,000 रुपये

छत्तीसगढ़ 2,30,000 रुपये

पंजाब 2,30,000 रुपये

गोआ 2,20,000 रुपये

बिहार 2,15,000 रुपये

पश्चिम बंगाल 2,10,000 रुपये

तमिलनाडु 2,05,000 रुपये

कर्नाटक 2,00,000 रुपये

सिक्किम 1,90,000 रुपये

केरल 185,000 रुपये

राजस्थान 175,000 रुपये

उत्तराखंड 1,75,000 रुपये

ओडिशा 1,60,000 रुपये

मेघालय 1,50,000 रुपये

अरुणाचल प्रदेश 1,33,000 रुपये

असम 1,25,000 रुपये

मणिपुर 1,20,000 रुपये

नागालैंड 1,10,000 रुपये

त्रिपुरा 1,05,500 रुपये

इसके साथ ही मुख्यमंत्रियों को न केवल मुख्यमंत्री के रूप में उनका वेतन मिलता है, बल्कि वे विधानसभा या विधानपरिषद के सदस्यों के रूप में भी सैलरी प्राप्त करते हैं. भारतीय संविधान के अनुसार, अनुच्छेद 164 में यह परिकल्पना की गई है कि मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाएगी. राज्य की विधायिका ने मुख्यमंत्री का वेतन के साथ में  भत्ते भी तय किए हैं.



Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)