NATO vs Russia: क्‍या परमाणु युद्ध की ओर बढ़ रहा है यूक्रेन संकट? NATO की पुतिन को सख्‍त चेतावनी

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

NATO vs Russia: क्‍या परमाणु युद्ध की ओर बढ़ रहा है यूक्रेन संकट? NATO की पुतिन को सख्‍त चेतावनी

0

NATO vs Russia: रूस-यूक्रेन जंग अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। यूक्रेन को लेकर रूस और अमेरिका के बीच तनाव और गहराता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अमेरिका अपने नाटो सहयोगियों के साथ नाटो क्षेत्र की एक-एक इंच जमीन की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। बाइडन का यह बयान ऐसे समय आया है, जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने क्रेमलिन में आयोजित एक कार्यक्रम में चार यूक्रेनी शहरों को रूस में शामिल करने वाले दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं। इधर, नाटो संगठन ने भी पुतिन को ललकारा है। नाटो संगठन का कहना है कि वह एक इंच जमीन भी रूस के पास नहीं रहने देगा। इसके लिए चाहे जिस स्‍तर पर जाना पड़ा। ऐसे में सवाल उठता है कि क्‍या इस युद्ध का रास्‍ता परमाणु युद्ध की ओर बढ़ रहा है।

विदेश मामलों के जानकार प्रो हर्ष वी पंत का कहना है कि यूक्रेन जंग के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने सख्‍त लहजे में रूसी राष्‍ट्रपति को चेताया है। उन्‍होंने कहा कि वह नाटो क्षेत्र की एक-एक इंच जमीन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा ऐसे में संदेह उठता है कि क्‍या अमेरिका यूक्रेन की सैन्‍य मदद में आगे आ सकता है। हालांकि, बाइडन ने रूस के साथ युद्ध की बात खुलकर नहीं कही है, लेकिन उन्‍होंने नाटो क्षेत्र की रक्षा की बात कही है। बाइडन रूस पर कूटनीतिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने अपने पत्‍ते नहीं खोले हैं।

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)