ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक, भारत में ट्रेंड हुआ 'Muslim PM', शशि थरूर को किया जा रहा ट्रोल

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक, भारत में ट्रेंड हुआ 'Muslim PM', शशि थरूर को किया जा रहा ट्रोल

0

Muslim PM Trending In India: भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने ब्रिटेन में इतिहास रच दिया है. महज 42 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक ने वो कर दिखाया है शायद जिसकी कल्पना भी किसी ने न की हो. उनके प्रधानमंत्री बनते ही भारत में भी लोग जश्न मनाने की बात करने लगे.

ट्विटर पर ऋषि सुनक को लेकर धड़ाधड़ ट्वीट हुए. भारतीय राजनेताओं ने भी ऋषि सुनक को बधाई दी. हालांकि, इस बीच ट्विटर पर 'मुस्लिम पीएम' भी ट्रेंड करने लगा और लोगों ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को खूब ट्रोल किया.

क्यों ट्रेंड हुआ Muslim PM?

आपको बताते हैं कि 'मुस्लिम पीएम' क्यों ट्रेंड हुआ और शशि थरूर (Shashi Tharoor) को ट्रोल्स का सामने क्यों करना पड़ा. दरअसल, ब्रिटिश संग्राहलय के अध्यक्ष जॉर्ज ओसबोर्न ने ऋषि सुनक के पीएम बनने को लेकर एक ट्वीट किया. उन्होंने कहा, "दिन के अंत तक ऋषि सुनक प्रधानमंत्री होंगे. कुछ सोचते हैं, मेरी तरह, वह हमारी समस्याओं का समाधान है; दूसरों को लगता है कि वह समस्या का हिस्सा हैं, लेकिन आपकी राजनीति जो भी हो, आइए हम सभी पहले ब्रिटिश एशियाई के पीएम बनने का जश्न मनाएं और अपने देश पर गर्व करें जहां ऐसा हो सकता है."

'क्या यह यहां हो सकता है?'

अब उनके इस ट्वीट को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने री-ट्वीट किया और लिखा, "अगर ऐसा होता है, तो मुझे लगता है कि हम सभी को यह स्वीकार करना होगा कि ब्रिटेनियों ने दुनिया में कुछ बहुत ही दुर्लभ काम किया है, अपने सबसे शक्तिशाली कार्यालय में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य को मौका दिया है. हम भारतीय ऋषि सुनक के लिए जश्न मनाते हैं. आइए ईमानदारी से पूछें; क्या यह यहां हो सकता है?"


Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)