Ind vs Pak: जीत के बाद रोहित शर्मा ने भावुक विराट कोहली को कंधे पर उठाया, हार्दिक पांड्या की आंखें भी छलकीं

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

Ind vs Pak: जीत के बाद रोहित शर्मा ने भावुक विराट कोहली को कंधे पर उठाया, हार्दिक पांड्या की आंखें भी छलकीं

0


भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जो जीत हासिल की उससे हर देशवासियों के चेहरे पर खुशी की लहर आ गई। भारतीय टीम का स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में एक समय पर 31 रन पर चार विकेट था और ऐसा लगा रहा था कि मैच हाथ से निकल गया है। इसके बाद विराट कोहली ने दिखाया कि उन्हें किंग कोहली या चेज मास्टर क्यों कहा जाता है। 

इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर खड़े रहे और उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 113 रन की शतकीय साझेदारी की, लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या 40 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फिर लगा कि मैच कहीं निकल ना जाए, लेकिन कोहली थे ना। यही नहीं आखिरी ओवर में टीम इंडिया का किस्मत ने भी पूरा साथ दिया और अंत में भारत ने मैच में जीत दर्ज की। कोहली ने इस मैच में 53 गेंदों पर 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी। 

टीम की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर आए और उन्होंने विराट कोहली को अपने कंधे पर उठा लिया और उन्हें घुमाने लगे। विराट कोहली और टीम के अन्य खिलाड़ियों की खुशी चरम पर थी। वहीं मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या जब एंकर इरफान पठान से बात कर रहे थे तब उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ इसी प्यार और सम्मान के लिए खेलते हैं। हमारे लिए पैंस और देख की खुशी सबसे पहले है। उन्होंने कहा कि हम आगे इस जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। 

विराट कोहली ने बताया कि जब आखिरी ओवर में टारगेट ज्यादा था तो मैं सिर्फ ये सोच रहा था कि गेंद पर ध्यान देना है। फिर दो गेंदों पर दो छक्के हो गए तब विरोधी टीम पैनिक हो गए। विराट कोहली ने बताया कि मैं मोहाली की अपनी पारी को सबसे बेस्ट मानता था, लेकिन इस मैच में जो स्थिति बनी उसके बाद मैं इसे भी अपनी बेस्ट पारी मानता हूं। इसके बाद विराट कोहली ने पूरे देश वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। कोहली ने कहा कि जब आप इस तरह से जीतते हैं तो मूड बूस्ट हो जाता है और अब हमें इसे बनाए रखने की जरूरत है। 

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)