Hrithik Roshan Viral Video: सिनेमा स्क्रीन पर अपने अंदाज से जादू बिखरने वाले स्टार्स हमेशा अपने लुक्स का खूब ख्याल रखते हैं। वह अपनी स्किन, फिटनेस और बालों के रख-रखाव पर बेशुमार समय और पैसा दोनों लगाते हैं। फिल्मों के अलावा भी वह कब क्या पहनेंगे और उनका हेयर स्टाइल कैसा होगा ये सोचने के लिए एक बड़ी सी टीम भी होती है। ये सब इसलिए कि वह कभी भी अपने फैंस की उम्मीदों से कमतर ना लगें। बॉलीवुड स्टार्स की बात करें तो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) वह स्टार हैं जिन्हें नौजवानों से लेकर 40 की उम्र तक के लोग फॉलो करते हैं। लेकिन अब ऋतिक गंजेपन का शिकार हो रहे हैं, यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि कमाल आर खान (KRK) ने एक वीडियो शेयर करके इस बात का सबूत दिया है।
साफ दिख रहे ऋतिक के झड़े बाल
हाल ही में ऋतिक का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं। क्योंकि इसमें ग्रीस गॉड कहलाने वाले हैंडसम हंग ऋतिक का एक चौंकाने वाला सच सामने आया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सेल्फ क्लेम्ड फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने ऋतिक को निशाने पर लिया है। देखिए ये वीडियो...
When #HrithikRoshan did forget to wear his hair patch.🤪😁💃 pic.twitter.com/4Gz72Ui3dA
— KRK (@kamaalrkhan) October 15, 2022