श्रद्धालुओं को लेकर हेलीकॉप्टर फाटा से केदारनाथ जा रहा था। हेलीकॉप्टर क्रैश होते ही उसका पंख कहीं गिरा और लोगों की लाशे तितर-बितर पड़ी थीं। हर तरफ धुआं-धुआं था। खौफनात तस्वीरें देखकर लोगों का दिल दहल उठा।हेलीकॉप्टर क्रैश का बड़ा कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। जिस समय हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, उस समय काफी घना कोहरा था और दृश्यता काफी कम थी। इसके बावजदू हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा था।घटना पर भारत सरकार के नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताया है। वहीं, मौके पर राहत टीमों को भेज दिया गया है और बचाव कार्य जारी है।हेलीकॉप्टर आर्यन हेली कम्पनी का बताया जा रहा है। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख जताया है। अमित शाह ने ट्वीट किया कि केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के क्रैश की घटना बहुत दुःखद है। इस दुर्घटना में जान गवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें।
केदारनाथ हादसा कितना खौफनाक, जानिए
October 18, 2022
0
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878
Tags