गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) करीब हैं. इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) राज्य में जोरदार चुनावी अभियान (AAP Election Campaign) चला रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हों या मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), दोनों ने चुनावी अभियान की बागडोर संभाल रखी है.
आम आदमी पार्टी का दावा है कि राज्य में पिछले 27 वर्षों से लोगों के पास बीजेपी (BJP) के अलावा कोई विकल्प नहीं था लेकिन अब उनके पास 'आप' के रूप में विकल्प है. इसके अलावा पार्टी, दिल्ली के स्कूलों का उदाहरण देते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर काम करने के वादे के साथ प्रचार कर रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अहमदाबाद में एक चुनावी रैली के दौरान सॉफ्ट हिंदुत्व के आरोप पर भी जवाब दिया, आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा.
गुजरात में माहौल पर ये बोले सिसोदिया
सिसोदिया से जब पूछा गया कि उनको इस समय गुजरात में क्या नजर आ रहा तो उन्होंने कहा, ''गुजरात में इस बार परिवर्तन नजर आ रहा है. 27 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती चली आ रही है क्योंकि लोगों के पास ऑप्शन नहीं था. इस बार लोगों के पास ऑप्शन है और जनता पूरी तरह से परिवर्तन को तैयार है, हर जगह.
बीजेपी आरोप लगा रही है कि सिसोदिया एक्साइज घोटाले में आरोपी थे लेकिन स्कूलों की बात करके जानबूझकर ध्यान भटका रहे हैं. इस आरोप पर सिसोदिया ने कहा, ''अटेंशन हो या रिटेंशन हो, मुझे तो एजुकेशन से मतलब है. हर परिवार की तरक्की, गुजरात के एक-एक परिवार की तरक्की इस बात पर निर्भर है कि उसके बच्चों को कैसी एजुकेशन मिलती है. आज एक करोड़ बच्चे गुजरात के स्कूलों में पढ़ रहे हैं. या तो वो प्राइवेट स्कूलों के हाथों लुटने पर मजबूर हैं या गवर्नमेंट स्कूल में पढ़कर अपना भविष्य बर्बाद करने के लिए मजबूर हैं. अरविंद केजरीवाल ने जैसे दिल्ली में करके दिखाया है, वैसे ही गुजरात के लोगों से मेरा अनुरोध है कि मौका दीजिए. पांच साल में आपके बच्चों का भविष्य बदलने लगेगा.''
सिसोदिया सीबीआई पूछताछ के बाद अगले दिन गुजरात में रोड शो करने पहुंचे थे. उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है तो उन्होंने कहा, ''बिल्कुल, वो तो साफ दिखता है, जैसे गुजरात में माहौल बदल रहा है, वैसे-वैसे इनकी (बीजेपी) कोशिश ये है कि हम लोग गुजरात न आ पाएं, हम लोगों को वहीं रोककर रख लिया जाए या ऐसा महौल बनाया जाए. जब हम कह रहे हैं कि आपने 27 साल में स्कूल क्यों नहीं बनाएं, तो वो कह रहे हैं कि सीबीआई में आकर बताओ, सीबीआई में बैठते हैं आज जाओ. ये सब चल रहा है इनका.''
सिसोदिया से जब पूछा गया कि क्या वाकई में सीबीआई मुख्यालय में उनको ऑफर किया गया था? अगर कल उन्हें अधिकारी की पहचान करनी पड़े तो क्या कर देंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ''बिल्कुल, उन्होंने जो सो कॉल्ड घोटाला है, उसके बारे में तो उनके पास कुछ नहीं है, वो खुद मान रहे हैं कि आपका कुछ लेना देना नहीं है इस तरह की कहानियों से जो मार्केट में चल रही हैं. कोई घोटाला नहीं हुआ लेकिन बस ये फसाएंगे आपको, आप जो हैं इनसे समझौता कर लो, 'आप' छोड़ दो, अब ये थोड़े ही है, ये सारे लोग इतनी उम्मीद करके रखे हुए हैं, इनके बच्चों का भविष्य बदलना है, एक-एक आदमी जो उम्मीद लगाए हुए है आम आदमी पार्टी से, उसका भविष्य बदलना है तो ऐसे थोड़े ही इनके सीबीआई और ईडी से डरकर...''