धनतेरस पर झाडू खरीदने से पहले इन बातों को जान लीजिए

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

धनतेरस पर झाडू खरीदने से पहले इन बातों को जान लीजिए

0


धनतेरस के साथ ही दीवाली उत्सव की शुरुआत हो जाती है। धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है। इस बार धनतेरस का त्योहार 22 अक्टूबर यानी शनिवार के दिन है। उनकी पूजा करने से घर परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है। धनतेरस पर सोना चांदी, बर्तन आदि खरीदने की परंपरा हैं लेकिन, ऐसा जरूरी नहीं है कि आप धनतेरस पर महंगी वस्तुओं की ही खरीदारी करें बल्कि आप धनत्रयोदशी यानी धनतेरस के दिन झाड़ू भी खरीद सकते हैं। झाड़ू खरीदने से भी मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती हैं। लेकिन, झाड़ू खरीदते समय आपको कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। तो आइए जानते हैं धनतेरस पर झाड़ू खरीदते समय किन गलतियों से बचना चाहिए।

1) धनतेरस के दिन आप झाड़ू खरीदने जा रहे हैं तो दिन के समय में झाड़ू न खरीदें बल्कि, शाम के समय झाड़ू खरीदें। दरअसल, धनतेरस के दिन प्रदोष काल में ही झाड़ू की खरीदारी करना शुभ रहता है।

2) धनतेरस के दिन जो झाड़ू आप खरीद कर लेकर आएं उसे छिपाकर ऐसी जगह पर रख दें जहां किसी भी भी नजर न जाएं। साथ ही इसका प्रयोग तुरंत न करें। बल्कि, दिवाली के बाद इस झाड़ू का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें की झाड़ू पर पैर नहीं लगना चाहिए।

3) इसी के साथ जो झाड़ू आप धनतेरस के दिन खरीद कर लेकर आएं उस पर दिवाली के दिन फूल और अक्षत डाल दें। इसके बाद देवी लक्ष्मी से प्रार्थना करें कि हमारे घर से दरिद्रता और नकारात्मकता चली जाए और घर परिवार में सुख समृद्धि का वास हो।

4) साथ ही इस बात का भी विशेष ख्याल रखें कि अपने घर की झाड़ू किसी को भी न दें।

5) इसके अलावा इस बात का भी ख्याल रखें कि अगर आप दिवाली के असपास घर मकान बदल रहे हैं तो वहां से निकलने से पहले झाड़ू जरूर लगाएं और अपनी झाड़ु साथ भी लेकर आएं। ऐसा करने से लक्ष्मी सदैव बनी रहती है।

6) धनतेरस पर झाड़ू खरीद रहे हैं और वह इस्तेमाल के बाद छोटी हो जाए तो उसे जलाएं या फेंके नीं बल्कि भूमि में दबा दें या फिर जल में प्रवाहित कर दें।

7) इस बात का भी ख्याल रखें कि जो झाड़ू आप धनतेरस पर खरीद रहे हैं उसका इस्तेमाल घर के बाहर साफ सफाई में इस्तेमाल न करें। उसका प्रयोग घर के अंदर ही करें।


Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)