अमिताभ बच्चन और रेखा की दुखभरी प्रेम कहानी-best love story of the century

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

अमिताभ बच्चन और रेखा की दुखभरी प्रेम कहानी-best love story of the century

0
बॉलीवुड की बेस्ट लवस्टोरी 

रीना परमार,टुडे न्यूज / बॉलीवुड में एक दौर था जब बी-टाउन की सबसे हॉट ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) की जोड़ी लोगों के दिलों पर राज करती थी।उनकी हर फिल्म हिट होती थी । यहां हम आपको रेखा और अमिताभ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं,जो शायद आपने अब तक सुनी नही होंगी-best love story of the century

फाइल फोटोज अमिताभ और रेखा 

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)और ब्यूटी क्वीन रेखा (Bhanurekha Ganesan) की लव स्टोरी के बारे में तो हम सभी जानते हैं। एक दौर था जब बी-टाउन की सबसे हॉट ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी लोगों के दिलों पर राज करती थी। इन दोनों की प्रेम कहानी हर किसी के जुबां पर हुआ करती थी। इनकी लव स्टोरी की वजह से कई बार विवाद भी सामने आए। रेखा ने कई बार 'बिग बी' से प्यार का इज़हार करने को सोचा लेकिन उसके बाद फिर उन्होंने चुप्पी साध ली। अमिताभ बच्चन तो जया से शादी कर एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन रेखा की जिंदगी आज भी तनहाइयों में कट रही है। रेखा आज तक अमिताभ बच्चन को भुलाने में नाकामयाब रही हैं। जब भी मौका मिलता है वह बिग बी की तारीफ करने से नहीं चूकती हैं। दशकों बाद भी आज उनके रिश्ते अभी भी मीडिया के लिए अनसुलझी गुत्थी बनी हुई हैं। टुडे न्यूज आपको रेखा और अमिताभ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं, इसे सुनकर आप भी,कहेंगे ऐसा प्यार कहा ।-best love story of the century


इन दिनो जब रेखा ने मांग में लगाया था सिंदूर-best love story of the century



दशकों बीत गए और कई पीढ़ियां अमिताभ बच्चन और रेखा के फिल्मी गानों को सुनकर अब बड़े हो गए हैं। कहा जाता है कि जब रेखा और अमिताभ के बीच प्रेम की चिंगारी धधक रही थी उसी बीच 22 जनवरी 1980 को रेखा बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर की पत्नी और अपने करीबी दोस्त नीतू सिंह की शादी में सिंदूर लगाकर और मंगलसूत्र भी पहनकर पहुंची तो मीडिया में हड़कंप मच गया। हालांकि कई अफवाहों के बाद रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था,'उस शाम वो सीधे शूटिंग के सेट से कार्यक्रम में पहुंची थीं। सिंदूर और मंगलसूत्र उनके किरदार का हिस्सा था और वो उसे उतारना भूल गईं।' वहीं एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान रेखा ने कहा था कि 'वो जिस शहर से हैं वहां सिंदूर लगाना फैशन का हिस्सा है। तो आइए आपको बताते हैं कि मीडिया में सनसनी बने इस कपल के बीच आखिरकार जया बच्चन की एंट्री कैसे हुई, और इस बारे में रेखा का क्या कहना है?-best love story of the century

Film photo's -shilshila 

रेखा ने 'बिग बी' पर दिया था विवादित बयान-best love story of the century

ये कहा आ गए हम यूंही साथ साथ चलते 

साल 1984 में 'फिल्मफेयर' को दिए एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने अपने और अमिताभ बच्चन के रिलेशनशिप पर बड़ा खुलासा किया।' उन्होंने कहा कि किसी को इसकी फिक्र नहीं कि मैं क्या चाहती हूं। मैं तो दूसरी औरत हूं न। उन्होंने जया पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा कि दूसरा इंसान तो सबकी नजर में बेचारा बना हुआ है। कोई ऐसे शख्स के साथ एक छत के नीच कैसे रह सकता है जब वह जानता है कि वह दूसरे से प्यार करता है।-best love story of the century

रेखा ने इंटरव्यू में कहा था, " सोचिए मैं उस शख्स को नहीं बता पाई कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं। मैं ये महसूस नहीं कर पाई कि उस शख्स पर क्या बीत रही है।" रेखा ने इंटरव्यू में आगे कहा, " ये एहसास सबसे बुरा था। मौत भी इतनी बुरी नहीं होती होगी। मुझे मौत मंजूर थी पर बेबसी का ये एहसास कतई मंजूर नहीं था।" रेखा ने इसी इंटरव्यू में ये भी कहा था कि अमिताभ बच्चन के 10 अफेयर रहे हैं। रेखा ने आगे कहा था कि, " हमारे बीच प्‍यार है, सो है! कोई इसके बारे में क्या सोचता है, मुझे उसकी परवाह नहीं है। उन्होंने अपनी इमेज, परिवार, बच्चों की रक्षा के लिए ऐसा किया जो बहुत अच्छी बात है। पब्लिक इस बारे में क्या सोचती है, उसकी उनको परवाह नहीं है।"-best love story of the century


रेखा ने जया बच्चन को बताया था असुरक्षित-best love story of the century


अपने एक शो में सिमी गिरेवाल ने Rendezvous with Simi Garewal कुछ ऐसा कुरेदना चाहा जो चर्चित हुआ सिमी गिरेवाल ने  रेखा से  जया बच्चन और अमिताभ को लेकर सवाल किए तो उन्होंने हर सवाल का जवाब काफी बेबाकी से दिया। अपने शो में सिमी ने रेखा से उनके और जया बच्चन के रिश्ते के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि एक महिला होने के नाते जया कोई बेचारी और इन्सिक्योर हैं। रेखा के इस जवाब पर सिमी ने कहा, हां... एक महिला तभी सुरक्षित महसूस करती है जब आदमी (पति) उसे सुरक्षित महसूस कराता है।-best love story of the century


इस सवाल से सिमी का इशारा अमिताभ और जया के रिश्ते को लेकर था। इसके जवाब में रेखा ने कहा... नहीं ऐसा जरूरी नहीं है। वहीं अपने और अमिताभ के रिश्ते पर रेखा ने कहा, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता की लोग क्या सोचते हैं। मैं उन्हें अपने लिए प्यार करती हूं, किसी को दिखाने के लिए नहीं। मैं उनसे प्यार करती हूं और वो मुझसे, लोग बोलते हैं कि बेचारी रेखा पागल है उसपर, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या सोचता है।-best love story of the century


रेखा ने कहा था- अमिताभ को कौन नहीं चाहता ये बताओ?-best love story of the century



ईसी शो में रेखा को सीमी ग्रेवाल ने पूछा था कि, क्या वे अब भी अमिताभ को चाहती हैं, तब रेखा ने कहा था, "उन्हे कौन नहीं चाहता?" सीमी ग्रेवाल ने रेखा को हर तरह से इस सवाल को पूछा लेकिन, रेखा अपने बयान से नहीं हटीं, उन्होने यही कहा कि, "अमिताभ को कौन नहीं चाहता ये बताओ?-best love story of the century

सदाबहार  ' रेखा ' आज भी  अमिताभ बच्चन को देखकर मन ही मन कहती हे, हा हमे महोब्बत हैं।  

 


वो प्यारे पल के सभी बॉलीवुड सितारे गवाह है ,2008 में एक बार फिर रेखा ने सबको हैरान कर दिया जब वे एक अवार्ड समारेह में सिंदूर लगा कर पहुंच गई थीं। इस  समारोह में अमिताभ भी पहुंचे थे लेकिन वे रेखा से नजरे चुराते भी दिखे थे। रेखा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जैसे पूरा देश अमिताभ से प्यार करता है वैसे ही वे भी करती हैं।-best love story of the century

फिल्म के इस सीन में सभी ने महसूस किया क्यों टूटी यह जोड़ी 

फिलहाल, इन दो बड़े सितारों की अधूरी प्रेम कहानी भले ही पूरी न हो पाई हो औऱ दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हों लेकिन रेखा के मन में अभी भी शायद कहीं न कहीं अमिताभ ही बसते हैं। वहीं अमिताभ जया बच्चन और अपने पूरे परिवार के साथ बहुत खुश हैं। -best love story of the century

तो फ्रेंड्स आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें हमारे पोर्टल ,फेसबुक,ट्विटर और यूट्यूब पर कमेंट करके बताना न भूलें, -best love story of the century



Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)