जेल के ताले टूटेंगे
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 17, 2022
मनीष सिसोदिया छूटेंगे https://t.co/enhRQrVyVh
आबकारी नीति (Excise Policy) मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से सीबीआई (CBI) की पूछताछ चल रही है. इसको लेकर आप हमलावर है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के मेहसाना जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेल के ताले टूटेंगे मनीष सिसोदिया छूटेंगे.
सुबह 11 बजे सिसोदिया के सीबीआई दफ्तर पहुंचने के बाद पार्टी सांसदों और विधायकों ने इस पूछताछ के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया. सभी कार्यकर्ता, सांसद सीबीआई दफ्तर के पास विरोध प्रदर्शन करते दिखे. इस दौरान उन्होंने मोदी-शाह होश में आओ, गद्दी अपनी छोड़ कर जाओ के नारे लगाए. पार्टी के इस विरोध प्रदर्शन में आप सांसद संजय सिंह भी शामिल थे.
सांसदों और कार्यकर्ताओं के बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कई को हिरासत में ले लिया है. इनमें संजय सिंह समेत आप विधायक दुर्गेश पाठक भी शामिल हैं.
गुजरात चुनाव में हार का डर है... - अरविंद केजरीवाल