राजस्थान बॉर्डर से मिले 5.94 करोड़ के नोट,दो कार से 4 अपराधी गुजरात में ले जा रहे थे नोट,नोटो के गिनने बुलाई गई मशीन,जोधपुर इंक्मटेक्स भी करेगी छानबीन attached cash notes seized

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

राजस्थान बॉर्डर से मिले 5.94 करोड़ के नोट,दो कार से 4 अपराधी गुजरात में ले जा रहे थे नोट,नोटो के गिनने बुलाई गई मशीन,जोधपुर इंक्मटेक्स भी करेगी छानबीन attached cash notes seized

0


राजस्थान के मावल थानाक्षेत्र से 5.94 करोड़ नोट के साथ 4 गिरफ्तार 

  • राजस्थान पुलिस ने गुजरात में तस्करी कर लाए गए तकरीबन ५.९४ करोड़ से  रुपये के नोटों के साथ दो कार और चार संदिग्धों को किया गिरफतार , अपराधी गुजरात और राजस्थान के मूल निवासी 


संदिग अपराधी पुलिस कस्टडी में 

कृणालराज क्लावंत,संवाददाता,सिरोही /जब गुजरात में विधानसभा चुनाव जोरों पर हैं, तब राजस्थान पुलिस ने एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन पूरा किया है और राजस्थान से तीन करोड़ की बड़ी मुद्रा ,राशि जब्त की है।राजस्थान की सीमा पर मावल पुलिस चेकपोस्ट से राजस्थान पुलिस को एक इनपुट मिला कि अनुमानित दो कारों से नकदी राजस्थान से गुजरात में जा रही है और इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी करके तकरीबन ५ करोड़ ९४ लाख रुपये से ज्यादा की नकदी जब्त की हैं।यह क्राईम मावल में हुआ उससे सिर्फ एक किलोमीटर के बाद गुजरात में अमीरगढ़ चेकपोस्ट है। अगर इन नोटों से लदी दोनों कारें मावल चेक पोस्ट से गुजरतीं तो सीधे गुजरात में प्रवेश कर सकती थीं।हालांकि राजस्थान पुलिस ने सरतकता से मावल चेक पोस्ट पर छापेमारी के दौरान दो संदिग्ध वाहनों को रोका, जिसके बाद पुलिस ने वाहनों की तलाशी ली जिसमे कारकी डीकी में अनुमानित रूप से ५.९४ करोड़ से अधिक की बड़ी राशि मिली है। गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले,2 कार में इतनी बड़ी राशि मिली थी, और पुलिस ने अब आगे की कार्रवाई की है।




सिरोही-शिवगंज व उसके आसपास के गांवो के एकत्रित 5.94 करोड रूपये की आंगडिया राशि शिवगंज से अहमदाबाद जाते आबूरोड रीको थाना पुलिस ने जब्त कर ली। जब्त की गई राशि की सूचना आयकर विभाग को दी गई जिस पर आयकर विभाग जोधपुर के अधिकारी रीको थाना पहुंचे एवं जब्त राशि को को मशीनो से गिनती करने पर राशि 5.94 करोड पायी गई। पुलिस ने इस मामले में छगनलाल पुत्र फूलाराम निवासी पालडीएम सिरोही, दलाराम पुत्र हेमाजी निवासी नयाखेडा निवासी पालडीएम सिरोही, साहिल पुत्र प्रकाश भाई निवासी कालंद्री, प्रवीण पुत्र नेताराम रेबारी निवासी खाडिया अहमदाबाद व इनके कब्जे से दो लग्जरी कार जीजे 27 ईए 7696 व जीजे 27 डीएच 5294 को भी जब्त किया है। प्रकरण की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी के सुपरविजन में अपराधों की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मुखबीर से मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को सवेरे करीब 8 से 9 बजे के बीच में आबूरोड से अहमदाबाद जा रहे उक्त दोनो वाहनों को रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो गाडी में पुलिस को नकद राशि बंडलो में पैक मिलने पर आरोपियों से राशि के बारे में पुछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही देने के कारण सभी आरोपियों को पुलिस थाने लाकर दोनो ही वाहनों से जब्त राशि को मशीनों के माध्यम से गिनती प्रारम्भ की। जब्त की गई राशि अधिक होने के कारण इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देने के साथ ही आयकर विभाग को भी दी। आयकर विभाग ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू की।


क्या कह रहे हे पुलिस उपाधीक्षक योगेश शर्मा,देखे इस वीडियो में ।।।



पुलिस ने बुलाई मशीन, जोधपुर आयकर विभाग को दी सूचना...

फाइल फोटोज 

राजस्थान पुलिस ने विशेष रूप से इसकी गणना के लिए आयकर का भी सहारा लिया है।आयकर जोधपुर और सूचना दी है। राजस्थान  पुलिस ने मावल चेक पोस्ट से छापेमारी के दौरान दो वाहनों से इन नोटों को जब्त किया। पुलिस जांच का मुख्य स्रोत लगभग ५.९४ करोड़ रुपये के नोटों के बंडल होंगे। वे इसे किसके लिए कहा पर ले जा रहे थे। अपराधी यह नोट कहां से लाए थे ?ये करेंसी नोट कहां से हैं? गुजरात में इन करेंसी नोटों की डिलीवरी कौन करने वाले थे? ये सभी मामले एक बड़ा सवाल खड़े कर रहे हैं और राजस्थान पुलिस ने आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी है. गुजरात में, जब चुनाव से पहले यह मामला आया  है, इन मुद्रा नोटों को चुनावी मोड में जब्त करने का अपराध बहुत अधिक राजनीतिक गर्मी ला सकता है। हालांकि, नोट किसके हैं। यह मामला स्पष्ट होने के बाद ही यह मामला और अधिक गर्म हो सकता है जबकि नोटो के मालिक कोई व्यापारी है या राजनेता? क्या ये करेंसी नोट मध्य प्रदेश से लाए गए हैं? या ये करेंसी नोट पुलिस को बरगलाकर किसी और राज्य से लाए हैं, ये सभी सवाल अनुत्तरित हैं। हालांकि शुरुआती जांच में दो कारों के साथ गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से पूछताछ और जांच के बाद पता चलेगा कि असल मामला क्या है, इन करेंसी नोटों का मालिक कौन है? और ये करेंसी नोट किसके फायदे के लिए गुजरात भेजे जा रहे थे?


Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)