एयर फोर्स डे (Air Force Day) से पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (VR Choudhary) ने बड़ा एलान किया है. वायुसेना प्रमुख ने बताया कि अग्नीपथ योजना के तहत 'एयर वॉरियर' की भर्तियों को सुव्यवस्थित कर दिया गया है. इस साल दिसंबर में 3,000 अग्निवीर वायु को भारतीय एयर फोर्स में शामिल किया जाएगा. साथ ही महिला अग्निवीरों की भर्ती की योजना अगले साल के लिए बनाई है.
उन्होंने बताया कि LAC से लगे इलाकों में डिसइंगेजमेंट की गई है. चीनी वायु सेना की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है. रेडार और वायु रक्षा नेटवर्क की उपस्थिति बढ़ाई गई है. साथ ही उचित समय पर गैर-एस्केलेटर उपाय किए हैं.
यूक्रेन-रूस युद्ध का जिक्र
इस दौरान उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध का भी जिक्र किया. कहा कि दोनों देशों में युद्ध को 6 महिने हो चुके हैं, अभी तक हमें किसी भी स्पेयर पार्ट्स की कमी महसूस नहीं हुई है. हमने पिछले कुछ सालों में स्वदेशी को काफी बढ़ावा दिया है और हमने 62,000 स्पेयर पार्ट्स को यहीं से खरीदा है. इसलिए हमारी निर्भरता यूक्रन, रूस से कम हुई है.
LAC पर स्थिति पर लगातार नजर
LAC पर स्थिति को लेकर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि LAC की स्थिति सामान्य है, यह कहने के लिए पहले की स्थिति में लौटना होगा. सभी बिंदुओं से पूरी तरह से वापसी करनी होगी. उन्होंने बताया कि LAC पर स्थिति की निगरानी की जा रही है.
खास होगा इस बार का एयर फोर्स डे
बता दें कि एयर फोर्स डे से पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आरचौधरी वायुसेना सालाना प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने कर रहे हैं. दरअसल, अक्टूबर को वायुसेना अपना 90वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है. इस साल वायुसेना की सालाना परेड और फ्लाई पास्ट चंडीगढ़ में होने जा रही है.
यह पहली बार सबसे बड़ा फ्लाई पास्ट होगा, जो करीब 2 घंटे तक चंडीगढ़ के सुप्रसिद्ध सुकना लेक के आसमान में होगी. कुल 83 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे. पहली बार एलसीएच कॉम्बेट हेलीकॉप्टर भी हिस्सा लेंगे.
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878 |