देश-विदेश में भारतीय संस्कृति तेजी से फैल रही है. विदेशी नागरिकों का रूझान भारतीय संस्कृति की ओर तेजी से बढ़ता जा रहा है, इसलिए मेयर एरिक एडम्स ने बड़ी घोषणा की. आने वाले वर्ष 2023 से न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक स्कूल में दीपावली के पर्व पर छुट्टी होगी. सीएनएन रिपोर्ट के मुताबिक मेयर एरिक एडम्स न्यूयॉर्क विधानसभा सदस्य जेनिफर राजकुमार से जुड़े जिन्होने दीपावली की छुट्टी के लिए न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक स्कूल के चांसलर डेविड बैक्ंस को कानून पेश किया जिसकी मान्यता दे दी गई. इसके बाद अब वर्ष 2023 से न्यूयॉर्क में दीपावली के पर्व पर छुट्टी होगी.
'एनिवर्सिरी डे' की जगह 'दीपावली' के पर्व को मनाया जाएगा
दीपावली पर्व की छुट्टी के लिए विधायकों ने वर्षगाठ दिवस का फेर-बदल किया जिसे पुराने समय के लोग "ब्रुकलिन-क्वींस दिवस" को पब्लिक स्कूल कैलंडर में जून के पहले गुरूवार को मनाया जाता है. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक एनिवर्सिरी डे कथित तौर पर 1829 से किताबों पर है और 1900 के मध्य से स्कूलों में छुट्टी दी जाती है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक सभा की महिला को लोगों ने कहा की दिवाली के पर्व की छुट्टी के लिए न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक स्कूल के कैलंडर में पर्याप्त जगह नही है परंतु इस पर सभा की महिला ने कहा कि इसके लिए हमारा कानून जगह बनाता है इसलिए अब एनिवर्सिरी डे की जगह दीपावली के पर्व को मनाया जाएगा.