दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने आज दिल्ली सचिवालय (Delhi Secrtrait) से 150 मोबाइल स्मॉग गन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले मीडया से बातचीत में गोपाल राय ने कहा कि इस साल दिवाली के अगले दिन पिछले पांच साल में सबसे कम प्रदूषण है. पिछले पांच साल के आंकड़ा साझा करते हुए गोपाल राय ने बताया कि इस साल पिछले साल की तुलना में ही प्रदूषण में 30 फ़ीसदी की कमी दर्ज की गई है. इसके लिए उन्होंने दिल्ली वालों का धन्यवाद किया.
गोपाल राय ने कहा कि कल धूमधाम से दिवाली का पर्व मनाया गया लेकिन दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं कि आपके प्रयासों से आज हर साल की तुलना में प्रदूषण का स्तर नहीं बढ़ा है. पिछले पांच साल में आज सबसे कम प्रदूषण का स्तर है. पिछले साल यह 462 था, जो आज घटकर 323 रह गया है, यानी क़रीब तीस फ़ीसदी की कमी है.
धीरे-धीरे आएगी जागरूकता
पटाखे जलाने की घटनाओं पर गोपाल राय ने कहा कि कुछ लोगो ने पटाखे जलाए थे, उम्मीद है धीरे धीरे उनमें भी जागरूकता बढ़ेगी. दिल्ली में चूंकि अभी भी AQI 323 है और ठंढ बढ़ने के साथ इसमें बढ़ोतरी हो रही है. इसलिए हमारा प्रयास लगातार जारी है.
गोपाल राय ने बताया कि आज हम 150 मोबाइल स्मॉग गन शुरू कर रहे हैं. पिछले साल हमने ऐसे 10 स्मॉग गन शुरू किए थे. इन 150 मोबाइल स्मॉग गन में से दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में दो-दो स्मॉग गन लगाई जाएंगीं और बाकी को प्रदूषण के हॉट स्पॉट्स पर लगाया जाएगा. एक मोबाइल स्मॉग गन में सात हज़ार लीटर पानी होगा और यह वन साइड दस किमी का एरिया कवर करेंगी.