देश के करीब 12 करोड़ किसानों को केंद्र सरकार की ओर से दीवाली का तोहफा मिल गया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के खाते में इसकी 12वीं किस्त (PM Kisan 12th Installment) भेज दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 'पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022' का उद्घाटन किया और डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 12वीं किस्त राशि जारी कर दी है.
खबर के मुताबिक इस आयोजन में देश के 12 करोड़ किसानों के खाते में कुल 16,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है. इस आयोजन को देखने के लिए देश भर के 13,500 से अधिक किसान और लगभग 1500 कृषि स्टार्टअप एकत्रित रहे हैं. पीएम ने पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी है. पीएम ने देशभर में 600 पीएम कृषि समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन भी किया है. देश में सभी खुदरा यूरिया केंद्रों को पीएम कृषि समृद्धि केंद्रों के तौर पर विकसित किया जा रहा है.
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आने वाले 2000 रुपये आज किसानों के खाते में पहुंच गए हैं और इसके लिए सारी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं. अब पीएम मोदी ने किसान सम्मान सम्मेलन में किसानों के खाते में 2000 रुपये भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में इस बात की जानकारी दे दी थी.
11वीं किस्त में जारी हुए थे 21,000 करोड़ रुपये
पीएम नरेंद्र मोदी ने मई में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की थी. इस किस्त के के रूप में देश के किसानों के लिए कुल 21,000 करोड़ रुपये जारी किए गए थे.
आपका नाम लिस्ट में है या नहीं-कैसे पता करेंगे
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये पाने वाले किसानों की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, अगर आप ये नहीं जानते हैं तो यहां बताए गए तरीके से जान सकते हैं.
आपको पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
होम पेज पर मेन्यू बार को देखें यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाना होगा.
यहां Beneficiary List पर क्लिक या टैप करना होगा जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा.
यहां आप स्टेट में ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपने राज्य को सिलेक्ट कर सकते हैं.
राज्य सेलेक्ट करने के बाद दूसरे टैब में जिला या डिस्ट्रिक्ट को चुनें.
तीसरे टैब में तहसील या उप जिला, चौथे में ब्लॉक और पांचवें में अपने गांव का नाम चुनकर सेलेक्ट करना होगा.
इसके बाद Get Report का ऑप्शन आएगा जिसपर क्लिक करते ही पूरे गांव की लिस्ट खुल जाएगी.
अपने गांव की लिस्ट में से आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.