अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ कोर्ट पहुंचा शख्स, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप thank god movie

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ कोर्ट पहुंचा शख्स, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप thank god movie

0

 


 डायरेक्टर इंद्र कुमार की आगामी फिल्म 'थैंक गॉड' मुश्किल में आ गई है. इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में अजय देवगन, रकुलप्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला. हालांकि रिलीज़ से पहले फिल्म विवादों में घिरती दिख रही है.

अजय देवगन समेत इन लोगों पर केस   

वकील हिमांशु श्रीवास्तव ने जौनपुर कोर्ट में डायरेक्टर इंद्र कुमार, एक्टर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ केस दर्ज कराया है. याचिकाकर्ता का बयान 18 नवंबर को दर्ज किया जाएगा. याचिकाकर्ता के अनुसार, फिल्म का ट्रेलर जो रिलीज हो चुका है, उसमें धर्म का मजाक उड़ाया गया है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है.

अपनी याचिका में श्रीवास्तव ने कहा कि अजय देवगन सूट पहने हुए चित्रगुप्त का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं और एक सीन में वह चुटकुले सुनाते और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. इस याचिका में कहा गया है, "चित्रगुप्त को कर्म का देवता माना जाता है और वह एक आदमी के अच्छे और बुरे कर्मों का रिकॉर्ड रखता है. देवताओं का ऐसा चित्रण एक अप्रिय स्थिति पैदा कर सकता है क्योंकि यह धार्मिक भावनाओं को आहत करता है."

फिल्म की कहानी कैसी है?

इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म यमलोक की कहानी पर आधारित होगी. फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह पति-पत्नी के रोल में हैं. फिल्म में नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक आइटम नंबर भी रखा गया है. बता दें कि यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)