गांधी परिवार से नहीं होगा अगला अध्यक्ष- सोनिया गाँधी

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

गांधी परिवार से नहीं होगा अगला अध्यक्ष- सोनिया गाँधी

0


 कांग्रेस अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होगा. शशि थरूर और सोनिया गांधी की आज दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद इन बातों को और बल मिलता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष बनन से राहुल गांधी पहले मना कर चुके हैं. सूत्रों ने स्पष्ट कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर प्रमुख दावेदार होंगे.


सोनिया गांधी से मिले शशि थरूर


अगले महीने होने वाले चुनावों में कांग्रेस अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी का संकेत देने वाले शशि थरूर ने आज सोमवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की. उन्होंने सार्वजनिक रूप से पार्टी में सुधारों के आह्वान का समर्थन किया. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी विदेश में चिकित्सा जांच के बाद दिल्ली वापस आ गई हैं. शशि थरूर उन कई कांग्रेसी नेताओं में शामिल हैं, जो कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुरू होने से तीन दिन पहले आज उनसे (सोनिया गांधी) मिलने आए.


जानें शशि थरूर ने क्या कहा

शशि थरूर ने आज सुबह पार्टी के युवा सदस्यों के एक समूह द्वारा एक याचिका का समर्थन किया, जिसमें सुधार के आह्वान को दोहराया गया था. याचिका में निष्पक्ष चुनाव और प्रति परिवार एक उम्मीदवार और प्रति पद एक व्यक्ति जैसे नियमों के अलावा पार्टी पदों पर पांच साल की सीमा के लिए प्रतिबद्ध है. शशि थरूर ने कहा कि मैं इस याचिका का स्वागत करता हूं, जिसे कांग्रेस के युवा सदस्यों के एक समूह द्वारा पार्टी में रचनात्मक सुधार की मांग करते हुए प्रसारित किया जा रहा है. अब तक इसे 650 से अधिक हस्ताक्षर मिल चुके हैं. मुझे इसका समर्थन करने और इससे आगे ले जाने में खुशी हो रही है.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)