पासपोर्ट पर लगी है भद्दी फोटो? ऐसे लगाएं अपनी मनपसंद फोटो-PASSPORT

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

पासपोर्ट पर लगी है भद्दी फोटो? ऐसे लगाएं अपनी मनपसंद फोटो-PASSPORT

0


  पासपोर्ट एक अहम दस्तावेज है। अगर आप कहीं बाहर जाना चाहते हैं तो आपको पासपोर्ट की जरूरत तो पड़ती ही है। इसे आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। जब आप पासपोर्ट बनवाते हैं तो आपको उसके लिए एक फोटो देनी होती है। अब हो सकता है कि आपने जो फोटो दी हो वो आपको पसंद न हो और आप उसे चेंज कराना चाहते हों। पासपोर्ट में फोटोग्राफ चेंज करने के कई कारण हो सकते हैं। हो सकता है कि आपने बच्चे का पासपोर्ट बनवाया हो और अब वो बड़ा हो गया हो। वहीं, शायद पगड़ी या नॉन-टर्बन के चलते फोटो चेंज करानी हो। अगर आप पासपोर्ट की फोटो चेंज करना चाहते हैं तो यहां दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।पासपोर्ट में फोटो ऑनलाइन बदलने के लिए फॉलो करें ये स्पेट्स:

पासपोर्ट सेवा केंद्र ऑफिस portalindia.gov.in से फॉर्म 2 लेना होगा। इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भर रहे हैं, तो Administration section area में से Reissue of Passport पर क्लिक करें।

अब Change in Existing Personal पर क्लिक करें और अपने हिसाब से सही विकल्प चुनें।

अब, आपके अपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट शेड्यूल करना होगा। फिर आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म और पेमेंट जमा करना होगा।

एक और दस्तावेज देना होगा जो एक्सपर्ट का एक लेटर होगा जिसे व्यक्ति द्वारा मार्क किया जाएगा।

इसके बाद जल्द ही, आपको आवश्यक बदलावों के साथ अपना नया पासपोर्ट मिल जाएगा।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत:

कम्प्लीट और नोटराइज्ड एप्लीकेशन फॉर्म

एड्रेस प्रूफ

आइडेंटिटी प्रूफ

ओरिजनल पासपोर्ट की फोटोकॉपी, इसका पहला और आखिरी दो पेज सेल्फ अटैस्ट होना चाहिए

फोटोग्राफ जो भी आप चेंज करना चाहते हैं

पासपोर्ट रिसोर्स

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)