कांग्रेस अध्यक्ष कौन, फैसले का दिन आज: थरूर-दिग्विजय के बाद खड़गे भी दावेदार, दिग्गी से मुलाकात के बाद कहा- नॉमिनेशन भरूंगा - Congress President

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

कांग्रेस अध्यक्ष कौन, फैसले का दिन आज: थरूर-दिग्विजय के बाद खड़गे भी दावेदार, दिग्गी से मुलाकात के बाद कहा- नॉमिनेशन भरूंगा - Congress President

0


कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के नॉमिनेशन का आज आखिरी दिन है। दावेदारों में अब तक तीन चेहरे सामने आए हैं। शशि थरूर, दिग्विजय सिंह और मल्लिकार्जुन खड़गे। कांग्रेस पारदर्शी और लोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष पद के चुनावों का दावा कर रही है, लेकिन यह भी साफ है कि इस कुर्सी पर वही बैठेगा, जिसे हाईकमान का सपोर्ट होगा।

सबसे पहले अपडेट्स के जरिए ताजा घटनाक्रम जान लीजिए...

मल्लिकार्जुन खड़गे ने नॉमिनेशन भरने का ऐलान करने से पहले दिग्विजय सिंह से मुलाकात की। उनके बेटे जयवर्धन ने कहा कि दोपहर तक पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

शशि थरूर ने कहा कि दिग्विजय सिंह के विचारों से मेरे विचार मेल खाते हैं, हम पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं। कोई लड़ाई नहीं, ये एक फ्रैंडली कॉन्टेस्ट होगा। जहां तक मल्लिकार्जुन जी की बात है तो वे बेहद सम्मानित साथी हैं। जितने ज्यादा लोग चुनाव में उतरेंगे, कांग्रेस उतनी ही बेहतर होगी।

1. प्रियंका-सोनिया ते बीच देर रात मीटिंग

सोनिया गांधी गुरुवार देर रात प्रियंका के घर पहुंचीं। अध्यक्ष पद पर लंबी चर्चा हुई। भास्कर को कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के कुछ नेता अभी भी प्रियंका को अध्यक्ष बनाए जाने के फेवर में हैं। तर्क यह है कि वे वाड्रा परिवार की बहू हैं, गांधी परिवार के कोटे में उन्हें न गिना जाए। हालांकि, सूत्रों ने भास्कर को यह भी बताया कि राहुल इसके लिए राजी नहीं हैं।

2. हाईकमान के सपोर्ट वाला कैंडिडेट लास्ट में नॉमिनेशन भरेगा

आज 3 बजे तक नॉमिनेशन होंगे। गांधी परिवार के सपोर्ट वाला उम्मीदवार आखिरी वक्त तक नॉमिनेशन दाखिल करेगा। अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार अपना उम्मीदवार तय कर चुका है, कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने उस उम्मीदवार के लिए नॉमिनेशन फॉर्म पहले से ही खरीद रखा है, लेकिन अभी नाम की घोषणा नहीं की है।

3. G-23 लीडर्स से मुलाकात के बाद गहलोत का नाम चर्चा में

राजस्थान के एपीसोड पर गहलोत ने गुरुवार को सोनिया गांधी से मुलाकात कर माफी मांगी। कहा कि अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन, गुरुवार देर रात वे जी-23 से जुड़े नेता आनंद शर्मा और मुकुल वासनिक से भी मिले। इसके बाद फिर से उनका नाम अध्यक्ष पद चुनाव के लिए चर्चा में आ गया है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की एक लॉबी अभी भी गहलोत का नाम बढ़ा रही है। हालांकि, इस बैठक के बाद मनीष तिवारी का नाम भी दावेदारों में चल रहा है।

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)