रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का पहला रिव्यू सामने आ चुका है। रणबीर और आलिया की पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को रिलीज़ होने में अब महज कुछ घंटे बचे हैं। अयान मुखर्जी निर्देशित 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। फिल्म को लेकर मेकर्स, आलिया और रणबीर के अलावा उनके फैन्स भी बेसब्री से इंतजार में बैठे हैं। हालांकि पिछले दिनों 'ब्रह्मास्त्र' की स्पेशल स्क्रीनिंग हो चुकी है और अब फिल्म का फर्स्ट रिव्यू खूब चर्चा में है। फिल्म के 2.5 स्टार मिले हैं।
'ब्रह्मास्त्र' का पहला रिव्यू सोशल मीडिया पर
अयान मुखर्जी की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म को तैयार होने में 5 साल लगे हैं। अब यह फिल्म रिलीज़ होने को तैयार है। बता दें कि फिल्म तीन हिस्से में बन रही है, जिसका पहला पार्ट शुक्रवार 9 सितम्बर को रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म का पहला रिव्यू (Brahmastra First Review) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। फिल्म रिलीज होने से पहले सेंसर बोर्ड के सदस्यों को दिखलाई गई है। फिल्म क्रिटिक्स उमैर संधू ने फिल्म देखने के बाद इस फिल्म का शॉर्ट रिव्यू देते हुए अपनी बातें लोगों के सामने रखी हैं।
उमैर ने अपने ट्वीट में बताया है कि उन्हें 'ब्रह्मास्त्र' कैसी लगी और रणबीर-आलिया का परफॉर्मेंस कैसा लगा है। 'ब्रह्मास्त्र' का पहला रिव्यू शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट में कहा है, 'ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर काफी कन्फ्यूज लग रहे हैं। उन्हें यह तक नहीं समझ आ रहा है कि चल क्या रहा है। आलिया भट्ट फिल्म में बेहद स्टनिंग लगी हैं, wow। मौनी रॉय खतरनाक लगी हैं, उनका परफॉर्मेंस लाउड है। अमिताभ बच्चन ने फिल्म में गरिमा बनाकर रखा है।'
उमैर ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को ढाई (2.5 स्टार) देते हुए कई और बातें कही हैं। उन्होंने बताया है कि फिल्म की स्क्रीनप्ले और कहानी पूरी तरह से एवरेज है और कई बार सब खिचड़ी जैसा है। उन्होंने लिखा है, 'बॉलीवुड में फैंटसी/एडवेंचर वाली फिल्में दुर्लभ और अनोखी हैं। आप इस साहस के लिए अयान मुखर्जी की तारीफ कर सकते हैं, जिस राह पर उन्होंने अपना कदम बढ़ाया है जिसके बारे में यहां लोग शायद ही सपना भी देखते हों। लेकिन स्क्रीनप्ले और कहानी बिल्कुल एवरेज है और कई बार ब्रह्मास्त्र में सबकुछ गड़बड़ सा दिख रहा है।'
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है, '#Brahmastra इस कहावत पर फिट है कि हर चमकने वाली चीज सोना नहीं हो सकती।' उमैर के इन तीन ट्वीट ने फिल्म का इंतजार कर रहे फैन्स के बीच खलबली मचा दी है।
इसी के साथ एक ट्वीट में यह भी कहा गया है, '#Brahmastra, थैंक यू धर्मा प्रॉडक्शन 'लाइगर' के बाद एक बार फिर हमें बेवकूफ बनाने के लिए।
'ब्रह्मास्त्र' ने पहले ही 'RRR' और 'भूल भुलैया' को भी पछाड़
बता दें कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की अडवांस बुकिंग काफी बम्पर हुई है। इसकी अडवांस बुकिंग 2 सितम्बर से शुरू हुई और मंगलवार तक ही फिल्म ने पहले दिन के लिए करीब साढ़े 6 करोड़ का बिजनस कर लिया था। एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म ने इस साल की सुपरहिट साउथ और बॉलीवुड फिल्में 'RRR' और 'भूल भुलैया' को भी पछाड़ डाला है। फिल्म एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन छप्पर फाड़कर कमाई करने वाली है और यह हिन्दी में करीब 26 से 27 करोड़ हो सकती है।