पंजाब में AAP की जीत के बाद अब गुजरात में राघव चड्ढा को बड़ी जिम्मेदारी

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

पंजाब में AAP की जीत के बाद अब गुजरात में राघव चड्ढा को बड़ी जिम्मेदारी

0

 


आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को पंजाब के बाद गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी है। भाजपा को उसके सबसे बड़े गढ़ में चुनौती देने निकली 'आप' ने विधानसभा चुनाव से पहले राघव चड्ढा को सह प्रभारी नियुक्त किया है। इससे पहले वह पंजाब में भी पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं। 


आप गुजरात के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई। इसमें लिखा गया है, ''राज्यसभा सांसद और युवा नेता राघव_चड्ढा को 'आप' गुजरात के सह-प्रभारी के रूप में आपकी नियुक्ति के लिए बधाई और शुभकामनाएं!'' गुजराती में इस ट्वीट के जवाब में राघव ने लिखा, ''मुझे इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के योग्य समझने के लिए अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद। इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए मैं अपनी जान की बाजी लगा दूंगा। गुजरात बदलाव चाहता है, बेहतर शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था चाहता है। गुजरात को केजरीवाल की जरूरत है।'''आप' गुजरात में काफी मेहनत कर रही है और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल के समय में लगातार दौरे करते हुए संगठन को मजबूत करने की कोशिश की है। पार्टी गुजरात में सभी सीटों पर अकेले ही लड़ने की तैयारी कर चुकी है। पार्टी ने करीब दो दर्जन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है तो वहीं मुफ्त बिजली, बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को हर महीने हजार रुपए की सहायता जैसे कई लोकलुभावन वादे भी किए गए हैं।राघव चड्ढा पेशे से सीए हैं और शुरुआत से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं। पंजाब में उन्होंने काफी मेहनत की थी और पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत में उनको काफी क्रेडिट दिया जाता है। पार्टी ने उन्हें जीत के इनाम के रूप में पंजाब से राज्यसभा का सांसद बनाया।


बताया जाता है कि राघव चड्ढा पर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल का भरोसा बेहद मजबूत हैं। आप संयोजक उन्हें एक कुशल संगठनकर्ता मानते हैं और राघव ने अब तक दी गई जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाते हुए पार्टी में अहम स्थान बना लिया है। राघव पार्टी के अहम चेहरों में शामिल हैं और पर्दे के पीछे बनने वाली रणनीतियों में भी उनकी अहम भूमिका होती है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)