भारत में ओप्पो A15s स्मार्टफोन की कीमत में कटौती हुई है.कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत में 1,500 रुपये की कटौती की है. ओप्पो A15s को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने फोन को दो मॉडल- 4GB + 64GB और 4GB + 128GB में पेश किया था और दोनों ही मॉडल की कीमत में कटौती की गई है. यह रेनबो सिल्वर, डायनेमिक ब्लैक और फैंसी व्हाइट स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
कीमत में कटौती के बाद 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट अब 9,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा, जबकि फोन की मूल कीमत 11,490 रुपये है. वहीं, 4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल जिसकी कीमत 12,490 रुपये है, वह अब 10,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
ओप्पो A15s में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. कैमरा सिस्टम में 13MP सेंसर , 2MP मैक्रो सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल हैं.फोन में कैमरा फीचर में कलर फिल्टर मोड, पैनोरमा मोड, टाइम-लैप्स मोड मिलते हैं. सेल्फी के लिए, फोन के फ्रंट में 5MP का सेंसर है. स्मार्टफोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और यह 6.52-इंच HD + स्क्रीन से लैस है. इसका डिस्प्ले 1600x720p रिजोलूशन का साथ आता है और 60Hz की रिफ्रेश रेट प्रदान करता है.
हैंडसेट Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कंपनी के अपने ColorOS पर चलता है. फोन 4GB + 64GB और 4GB + 128GB स्टोरेज के साथ आता है.
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878 |