तब्बू अब दूसरी पारी में वे विभिन्न तरह के किरदार निभा रही हैं. एक्टिंग के साथ ही उनका चार्म भी दर्शकों को आकर्षित करता है. हाल ही तब्बू ने बताया कि एक बार उनके मेकअप आर्टिस्ट ने 50 हजार की फेस क्रीम लगाने की सलाह दी थी. तब्बू ने पिछले कुछ समय में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. फिल्म में उनका लुक बेहद प्रभावशाली रहता है. ऐसे में अक्सर उनसे सवाल किया जाता है कि वे इतनी जवां नजर आने के पीछे क्या राज है. इस पर तब्बू का कहना है कि कोई राज नहीं है.
हाल ही तब्बू ने बताया कि मेरी मेकअप आर्टिस्ट मिथाली ने एक बार पूछा था कि आपकी स्किन काफी अच्छी है. आप कोई नुस्खा इस्तेमाल करती हैं? इस पर मैंने बताया कि मैं ऐसा कुछ नहीं करती. तब मेकअप आर्टिस्ट ने मुझे 50 हजार की एक फेस क्रीम सजेस्ट की. मैंने एक बार उसके कहने पर वह ली लेकिन एक बार खरीद लिया बस, अब आगे नहीं खरीदूंगी.
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878 |