इस्लामाबाद. पाकिस्तान आर्मी का एक हेलिकॉप्टर बलूचिस्तान में क्रैश हो गया. इसमें 2 मेजर समेत कुल 6 सैनिकों की मौत हो गई. खास बात यह है कि 1 अगस्त को इसी इलाके में फौज का एक और हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. उसमें भी दो अफसरों समेत कुल 6 सैनिकों की ही मौत हुई थी.
ताजा हादसा रविवार रात हुआ. पाकिस्तानी फौज ने सोमवार दोपहर इस बारे में जानकारी दी. बलूचिस्तान में पाकिस्तानी फौज पर अकसर हमले होते रहते हैं. इसलिए कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे हादसा मानने पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं. बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान से आजादी की मांग कर रहे हैं.
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878 |