अलर्ट! हैक हो गई ये सरकारी वेबसाइट, 1.6 करोड़ भारतीयों का डेटा खतरे में

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

अलर्ट! हैक हो गई ये सरकारी वेबसाइट, 1.6 करोड़ भारतीयों का डेटा खतरे में

0

 


 साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर की तरफ से बीते बुधवार को एक बड़ा खुलासा किया गया है। जिसके मुताबिक हैकर्स की तरफ से भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छ सिटी प्लेटफॉर्म को हैक कर लिया गया है, जिसकी वजह से करीब 1.6 करोड़ भारतीयों की बेहद खूफिया जानकारी गलत लोगों के पास पहुंच गई है। ऐसे में कहीं आपका पर्सनल डेटा तो चोरी नहीं हो गया है? दरअसल अगर आप स्वच्छ सिटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, तो हो सकता है कि आपका डेटा चोरी हो जाए।

किस तरह का डेटा हुआ लीक

बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग और अर्बन अफेयर के तहत काम करता है। Dark Web पर लोगों के डेटा सैंपल का खुलासा हुआ है। हैकर्स ने भारतीयों के जिस डेटा को उड़ाया है, उसमें रजिस्टर्ड ई-मेल, लोगों का पता और पासवर्ड शामिल है। इतना ही नहीं इस डेटा में लोगों के रजिस्टर्ड फोन नंबर, ट्रांसमिटेड ओटीपी इन्फॉर्मेंशन, लॉगिन आईपी, व्यक्तिगत यूजर टोक और ब्राउजर फिंगरप्रिंट इन्फॉर्मेंशन शामिल है।

डेटा लीक को दी गई खतरनाक रेटिंग

साइबर सिक्योरिटी फर्म इंटेलिजेंस फर्म CloudSEK की थ्रेट इंटेलिजेंस टीम की चेतावनी के मुताबिक LeakBase ने डेटा लीक का खुलासा किया है। साथ ही इसे C3 रेटिंग दी गई है। इसका मतलब है कि डेटा लीक की खबर पूरी तरह से भरोसेमंद और बिल्कुल सही है।

लीक डेटो की होगी बिक्री

लीक हुए डेटाबेस का साइज 1.25 GB है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक पर्सनल डिटेल जैसे फोन नंबर और ई-मेल एड्रेस को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि लीक डिटेल का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे करें बचाव

अगर आपको लगता है कि आपका डेटा चोरी हो सकता है, तो बेहतर है कि हर यूजर्स मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए। साथ ही सरकार को मजबूत पासवर्ड पॉलिसी लेकर आनी चाहिए। इसके अलावा हार जगह MFA यानी मल्टी-फैक्टर अथेंटिकेशन को लॉगिन करना चाहिए।

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)