प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों (PM Modi Gifts) की ई-नीलामी (E-auction) आज से शुरू हो गई है. पीएम मोदी का आज जन्मदिन (PM Modi Birthday) भी है. इस मौके पर उनको मिले प्रतीक चिन्हों और उपहारों (Gifts) आदि की ई-नीलामी वेबसाइट के जरिये की जा रही है. पीएम मोदी को मिले 1200 से ज्यादा प्रतिष्ठित और स्मरणीय स्मृति चिह्नों की यह ई-नीलामी दो अक्टूबर तक चलेगी. संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) ने पीएम मोदी के उपहारों की चौथी ई-नीलामी का आयोजन कर रहा है.
2019 में इन वस्तुओं को खुली नीलामी के जरिये लोगों के लिए रखा गया था. उस समय नीलामी के पहले दौर 1805 उपहार पेश किए गए थे और दूसरे दौर में 2772 उपहार रखे गए थे. 2021 में भी पीएम मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी सितंबर में की गई थी. उस समय वेबसाइट के जरिये 1348 स्मृति चिन्ह आदि वस्तुएं प्रस्तुत की गई थीं. वेबसाइट पर ई-नीलामी के लिए जो स्मृति चिन्ह प्रस्तुत किए गए हैं, उन्हें नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया है.
क्या-क्या है लिस्ट में?
ई-नीलामी में पीएम मोदी को मिली शानदार पेंटिंग्स, मूर्तिकला, हस्तशिल्प और लोक कलाकृतियों को शामिल किया गया है. इनमें से कई वस्तुएं पीएम मोदी को पारंपरिक रूप से उपहार में दी गईं, जैसे कि पारंपरिक अंगवस्त्रम, शॉल, पगड़ी-टोपी, रस्मी तलवारें आदि. अयोध्या के श्री राम मंदिर और वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की अनुकृतियां भी अन्य आकर्षक स्मृति-चिह्नों में शामिल की गई हैं. पीएम मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी पीएम मेमेंटोस pmmementos.gov.in वेबसाइट के जरिये की जा रही है.
पीएम के जन्मदिन पर जन्मे बच्चों को मिलेगी सोने की अंगूठी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी की तमिलनाडु इकाई आज पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नवजात शिशुओं को सोने की अंगूठी और बेबी किट उपहार में देने का कार्यक्रम आयोजित कर रही है. बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर को जन्मे बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी, जिसमें प्रत्येक अंगूठी का वजन करीब दो ग्राम होगा.
बताया जा रहा है कि केंद्रीय मत्स्य पालन राज्य मंत्री एल मुरूगन रोयापुरम स्थित आरएसआरएम अस्पताल में लाभार्थी शिशुओं को सोने की अंगूठी और साथ में बेबी किट उपहार स्वरूप देंगे. यही नहीं, एल मुरूगन पीएम मोदी का 72वां जन्मदिन मनाने के लिए कोलाथुर विधानसभा क्षेत्र में जनता को पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत 750 किलोग्राम मछली वितरित करेंगे.