ब्रह्मास्त्र के दूसरे पार्ट में होगी Vijay Deverakonda की एंट्री?

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

ब्रह्मास्त्र के दूसरे पार्ट में होगी Vijay Deverakonda की एंट्री?

0


रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. ये फिल्म अब ओटीटी पर धमाल मचा रही है. हालांकि पहले भी इस फिल्म को लेकर दर्शक दो धड़ों में बटे थे.

अब ओटीटी रिलीज के बाद भी किसी को ये फिल्म पसंद आ रही है तो कोई इसके डायलॉग और वीएफएक्स की खिल्ली उड़ा रहा है. इस फिल्म के दूसरे पार्ट के भी अपडेट का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. खबर आ रही है कि 'ब्रह्मास्त्र 2' के लिए मेकर्स साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) को अप्रोच कर रहे हैं.

क्या ब्रह्मास्त्र 2 में नजर आएंगे विजय देवरकोंडा 

बता दें, जब से 'ब्रह्मास्त्र 2' की चर्चा हुई है तब से इस फिल्म के अहम किरदार देव को लेकर जमकर खबरें आ रही हैं. पहले खबर आई थी कि देव के किरदार में ऋतिक रोशन नजर आएंगे. फिर इसके लिए रणवीर सिंह के नाम की भी चर्चा और वहीं 'केजीएफ' स्टार यश के नाम की भी अफवाह उड़ी. हालांकि अयान मुखर्जी और करण जौहर ने तीनों ही नाम को सिरे से खारिज कर दिया था. अब रिपोर्ट्स बता रही है कि विजय देवरकोंडा को भी देव के किरदार के लिए अप्रोच किया है, हालांकि ईटाइम्स की रिपोर्ट में इस बात का खंडन किया गया कि फिल्म के लिए मेकर्स ने विजय से संपर्क नहीं किया है. 

देव के किरदार के लिए कई एक्टर के सामने आ चुके हैं नाम

जिन लोगों ने 'ब्रह्मास्त्र' देखी है उन्हें इस बात की जानकारी है कि दूसरे पार्ट में देव का किरदार बेहद अहम होने वाला है. यही वजह है कि इस किरदार को लेकर चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गरम है. अभी तक मेकर्स ने देव के किरदार को लेकर अपना कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है. 

बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र 2' (Brahmastra 2) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के किरदारों की कहानी आगे बढ़ेगी. साथ ही नए पात्र भी फिल्म से जुड़ेंगे. एक बार कास्टिंग हो जाने के बाद 'ब्रह्मास्त्र 2' का शेड्यूल तय होगा. इस फिल्म के 2025 सिनेमाघरों में रिलीज होगी ऐसी चर्चा है.



Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)