बेकाबू कार से बाइक की भीषण टक्कर, फिर भी उछलकर खड़ा हो गया सवार, देखिये हैरतअंगेज VIDEO

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

बेकाबू कार से बाइक की भीषण टक्कर, फिर भी उछलकर खड़ा हो गया सवार, देखिये हैरतअंगेज VIDEO

0


 

यूपी के संभल में शुक्रवार को हैरतअंगेज हादसे का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। एक बेकाबू कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। भीषण टक्कर में बाइक के परखचे उड़ गए। ऐसा लगा कि बाइक सवार कार के नीचे आकर हादसे का शिकार हो गया। लेकिन अचानक ही वह फुर्ती के साथ उछलकर खड़ा हो गया। 

तहसील चन्दौसी के गांव बनियाठेर निवासी सोनू शुक्रवार की सुबह करीब 9.20 बजे बाइक से चन्दौसी रिश्तेदारी में आ रहा था। नगर के एफआर रोड पर पहुंचा था। उसी समय सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी।

जोरदार टक्कर में बाइक के परखचे उड़ गए। कार बाइक के साथ युवक को घसीटते हुए ले गई। हादसा इतना भयावह था कि आसपास मौजूद लोगों की चीख निकल गई। लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। इसी बीच बाइक सवार युवक अचानक उछलकर खड़ा हो गया। उसे मामूली खरोंच आई। 

पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। कुछ ही देर में सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गई। दो एंगल से लिए गए फुटेज को जो भी देख रहा है अचंभित हो जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार से बाइक की टक्कर के बाद सवार उछल जाता है और बोनट पर आ जाता है। हादसे के बाद भी कार नहीं रुकती है।

बोनट पर उछलने के बाद बाइक सवार खुद को कार के नीचे आने से बचाने के लिए दाहिने तरफ कूदता है। पहिए के नीचे आने से खुद को कमाल के तरीके से बचाता है। फिर उछलकर खड़ा हो जाता है। बिल्कुल फिल्मी सीन की तरह लग रहा वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।कुछ लोग इसे फिल्मों के स्पेशल इफेक्ट से भी जोड़ रहे हैं। वहीं, हादसे की सूचना पाकर लक्ष्मण गंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार समेत बाइक सवार युवक को चौकी ले आई। यहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया। 




Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)