Hrithik Roshan Birthday Wish For Saba Azad: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद 1 नवंबर को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर ऋतिक रोशन ने एक्ट्रेस ने बेहद ही रोमांटिक अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. इंस्टाग्राम पर ऋतिक ने सबा के लिए प्यार भरा स्पेशल नोट लिखकर जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें मौजूदगी के लिए शुक्रिया (Thank You For Existing) कहा.
ऋतिक ने की सबा की जी भरकर तारीफ
ऋतिक ने इस खास दिन पर अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक प्यारा सा बर्थडे नोट शेयर किया है. स्टेज पर परफॉर्म करते हुए सबा की एक कैंडिड फोटो शेयर करते हुए ऋतिक ने सबा की तारीफों के पुल बांध दिए. ऋतिक ने कैप्शन दिया, "आप की लय, आप की आवाज, आपका ग्रेस, आप का दिल... और ओह, वह पागलपन भरा दिमाग... मोशन गर्ल में राग... यही आप हैं. एक ऐसी इंसान जो अजीबो-गरीब भी है नटखट भी. तुम्हारा होना, तुम्हारी मौजूदगी के लिए धन्यवाद! 1/11/2022 को जन्मदिन की बधाई."
ऋतिक की कजिन बहन ने भी दी बधाईञ
ऋतिक के इस पोस्ट पर उनके फैंस भी सबा को जन्मदिन पर दिल वाले इमोजी के साथ शुभकामनाएं दे रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स ऋतिक के इस रोमांटिक पोस्ट को जमकर लाइक कर रहे हैं. इस पोस्ट में सबा के लिए ऋतिक की दीवानगी झलक रही है जिसे देखकर फैंस बॉलीवुड की इस सुपरहॉट जोड़ी पर प्यार लुटा रहे हैं.
फैंस लुटा रहे प्यार
सबा के लिए एक फैन ने लिखा, "यह बहुत प्यारी है." ऋतिक की चचेरी बहन, पश्मीना रोशन ने लिखा, “ओह. जन्मदिन मुबारक हो सब्जी (सबा).” इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी पश्मीना ने सबा के साथ यूरोप ट्रिप की एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सुंदर सबा. आप सबसे प्यारी हैं, सबसे कीमती हैं."