रॉकेट की स्पीड से फैलता है RSV Virus

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

रॉकेट की स्पीड से फैलता है RSV Virus

0


आप शायद आरएसवी वायरस का नाम पहली बार सुन रहे होंगे, लेकिन ये बहुत ज्यादा खतरनाक वायरस है। क्योंकि, यह बहुत तेज स्पीड से फैलता है। इस बार यह वायरस अमेरिका में काफी कोहराम मचा रहा है, जिसके बाद इसकी वैक्सीन खोजने में सभी स्वास्थ्य संस्था लग गई थी। राहत की बात यह है कि दवा निर्माता कंपनी Pfizer और GSK ने आरएसवी वायरस की पहली वैक्सीन (first RSV Virus Vaccine) बनाने का दावा किया है। जिसके जल्द ही मार्केट में आने की उम्मीद है।लेकिन क्या है RSV Virus?

सीडीसी के मुताबिक, आरएसवी वायरस का पूरा नाम ह्यूमन रेस्पिरेटरी सीनसीटियल वायरस (Human Respiratory Syncytial Virus) है। जो कि आंख-नाक और मुंह से शरीर में घुसता है। यह सबसे पहले मरीज के फेफड़ों और सांस की नली पर अटैक करता है। जिसके कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।RSV Virus Symptoms: आरएसवी वायरस के लक्षण

rsv-virus-symptoms-

मायोक्लिनिक के मुताबिक, आरएसवी वायरस (RSV) की चपेट में आने के 4 से 6 दिन बाद इसके संकेत दिखने शुरू हो जाते हैं। जिसके कारण शुरुआत में 6 आम लक्षण (common RSV Symptoms) दिखते हैं।


बंद नाक या नाक बहना

सूखी खांसी

हल्का बुखार

गले में सूजन

छींक आना

सिरदर्द

आरएसवी वायरस के गंभीर लक्षण



मायोक्लिनिक आगे बताता है कि जब रेस्पिरेटरी सीनसीटियल वायरस रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट के नीचे वाले भाग पर प्रहार करता है, तो इसके 5 गंभीर लक्षण (Respiratory Syncytial Virus Symptoms) दिखने लगते हैं। जैसे-


7. तेज बुखार


8. गंभीर खांसी


9. सांस छोड़ते हुए सीटी की आवाज आना


10. सांस लेने में तकलीफ, खासकर लेटने पर


11. शरीर में ऑक्सीजन की कमी से स्किन नीली पड़ना



Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)