Narendra Modi Himachal Pradesh Visit, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार को शाहपुर पहुंचे पीएम मोदी ने एंबुलेंस को देखकर अपना काफिला रोक दिया। पीएम मोदी जैसे ही चंबी मैदान में रैली को संबोधित करने के बाद एयरपोर्ट की ओर बढ़ने लगे तो सामने से एंबुलेंस को आता देखकर पीएम ने अपने काफिले को रुकने का इशरा कर दिया। पीएम माेदी ने शायद चंबी पुल पर आती एंबुलेंस को दूर से ही देख लिया था। इस कारण उन्होंने अपने वाहनों को हाईवे पर जाने से पहले ही रुकवा दिया। एंबुलेंस के शाहपुर की ओर निकल जाने के बाद ही मोदी का काफिला हाईवे से कांगड़ा एयरपोर्ट की ओर बढ़ा।
एंबुलेंस डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा की ओर से आ रही थी व शाहपुर की ओर जा रही थी। पीएम मोदी के इस काम की इंटरनेट मीडिया पर भी तारीफ हो रही है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi stopped his convoy to let an Ambulance pass in Chambi, Himachal Pradesh pic.twitter.com/xn3OGnAOMT
— ANI (@ANI) November 9, 2022
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878