कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर हॉरर कॉमेडी ‘फोन भूत’ 4 नवंबर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जाह्नवी कपूर स्टारर ‘मिली’ और हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की डबल एक्सएल के साथ रिलीज हुई सुपरनैचुरल-कॉमेडी ऑडियंस को इंप्रेस करने में सफल रही है. गुरमीत सिंह द्वारा डायरेक्ट की गई और फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बनी ‘फोन भूत’ एक मजेदार फिल्म बताई जा रही है.लीड एक्टर्स ने कहा है कि यह एक फैमिली फिल्म है और बच्चों को भी इसे देखने में मजा आएगा.
फैंस ने फिल्म को बताया'नॉन-स्टॉप लाफ्टर
‘फोन भूत’ में कैटरीना ‘भूत’ की भूमिका में हैं, जबकि सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान ‘घोस्ट बस्टर’ के रोल में हैं. रिलीज के कुछ घंटों बाद, फोन भूत को फैंस से 'थम्स अप' मिला, जिन्होंने फिल्म को 'नॉन-स्टॉप लाफ्टर” बताया है. फिल्म देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, "#Phonebhoot सिर्फ एक हॉरर कॉमेडी नहीं बल्कि एक पागलपन है. इस फिल्म को देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने मुझे लाफिंग गैस चेंबर में बंद कर दिया है और मैं अपनी हंसी नहीं रोक सकता. डायरेक्टर और टीम को नमस्कार " एक अन्य ने कहा, "पहला हाफ बेहद मजेदार है. यह अनएक्सपेक्टेड था #PhoneBhoot."
फिल्म के क्रेजी मोमेंट ने दीवाना कर दिया है
एक फैन ने कमेंट किया. PhoneBhoot का पहला हाफ खत्म हुआ है और ऑडियंस हंसते-हंसते फ्लोर पर है. यह फिल्म क्रेजी है मैड है. पॉप कल्चर रेफरेंस, कैटरीना का स्लाइस एड रेफरेंस और ऐसे ही कई क्रेजी पलों ने सभी को दीवाना कर दिया है. इंटरवल पर दर्शक दीवाने हो गए !!!