भारतीय जनता पार्टी मोरबी के पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया को इस बार विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है. हाल में मोरबी पुल पर जब हादसा हुआ, तब ये ट्यूब पहन कर पानी में कूद गए थे. कहा जाता है कि इन्होंने कुछ लोगों की जान बचाई थी. पहले यह टिकट की सूची में नहीं थे लेकिन इस 'कारनामे' के कारण इन्हें टिकट दिया गया है.
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की कल देर रात तक चली बैठक में करीब सौ नामों को मंजूरी दी गई है. पहले दौर की सभी 89 सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए गए हैं. थोड़ी देर में बीजेपी की गुजरात की पहली सूची आएगी.
आपको बता दें कि 182 सीटों वाली विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण के तहत 1 दिसंबर और दूसरे चरण के तहत 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, नतीजों का ऐलान हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम के साथ 8 दिसंबर को किया जाएगा.
गुजरात में वर्तमान में कुल 4.90 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 2.53 करोड़ पुरुष, 2.37 करोड़ महिला और 1,417 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 3.24 लाख नए वोटर हैं. मतदान के लिए कुल 51,782 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, 182 मॉडल पोलिंग स्टेशन होंगे. 50 फीसदी मतदान केंद्रों का लाइव प्रसारण किया जाएगा. 33 पोलिंग बूथों पर युवा पोलिंग टीम होगी.