दूरसंचार विभाग (DoT) एक नई "डॉयरेक्ट टू मोबाइल" (D2M) टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से बिना इंटरनेट वीडियो को ऑनलाइन देखा जा सकेगा। मतलब मोबाइल फोन को FM की तरफ वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे Netflix, Amazon Prime जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म से बिना इंटरनेट सीधे कनेक्ट किया जा सकेगा। इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..
कैसे काम करेगी D2M टेक्नोलॉजी?
दरअसल DoT की तरफ से एक फिक्ड स्पेक्ट्रम बैंड पर वीडियो और अन्य इंटरनेट सेवाओं को जोड़ दिया जाएगा। प्रसार भारती ने पिछले साल 'डायरेक्ट-टू-मोबाइल' (D2M)'टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग के लिए आईआईटी कानपुर के साथ साझेदारी की थी। इसमें 526-582 मेगाहर्ट्ज बैंड का इस्तेमाल किया जा सकता है। डीओटी ने इसके लिए एक समिति का गठन किया है।
क्या Jio, Airtel और Vi की हो जाएगी छुट्टी?
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या D2M टेक्नोलॉजी के आने के बाद टेलिकॉम कंपनी जैसे Reliance Jio, Bharti Airtel और Vi की छुट्टी हो जाएगी? तो इसका सवाल है पूरी तरह से Jio, Airtel और Vi जैसी टेलिकॉम कंपनियों की छुट्टी नहीं होगी। हालांकि ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए jio, Airtel और Vi पर निर्भरता कुछ हद तक कम हो जाएगी।
वीडियो देखने में भारत अव्वल
बता दें कि मौजूदा वक्त में 82 फीसद इंटरने ट्रैफिक वीडियो रिलेटेड है। हर एक मिनट भारत में करीब 1.1 मिलियन मिनट के वीडियो की स्ट्रीमिंग की जाता है या फिर डाउनलोडिंग की जाती है। एक अनुमान के मुताबिक 240 टेक्साबाइट डेटा हम माह खपत किया जाता है।
क्या होगा फायदा?
"कन्वर्ज्ड डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) नेटवर्क की मदद से बिना बफरिंग के अनलिमिटेड वीडियो देख पाएंगे। इससे ऑनलाइन एजूकेशन की दशा और दिशा बदल जाएगी। D2M नेटवर्क में ब्रॉडकास्टर ऐसे डेटा पाइप का इस्तेमाल कर सकता है और पारंपरिक टीवी के अलावा कई तरह के एप्लिकेशन डिलीवर कर सकता है। डायरेक्ट-टू-मोबाइल और 5G ब्रॉडबैंड के बीच तालमेल से भारत में ब्रॉडबैंड की खपत और स्पेक्ट्रम के उपयोग में सुधार होगा।