IND vs ENG Semi Final: ये 5 खिलाड़ी आजके मैच में मचा सकते हैं धमाल, टीम इंडिया को पहुंचा सकते हैं फाइनल में

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

IND vs ENG Semi Final: ये 5 खिलाड़ी आजके मैच में मचा सकते हैं धमाल, टीम इंडिया को पहुंचा सकते हैं फाइनल में

0


IND vs ENG Semi Final: टी-20 वर्ल्डकप में भारत और इंग्लैंड (T20 World Cup IND vs ENG) के बीच एडिलेड में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी. लेकिन इंग्लैंड से भारतीय टीम को बचकर रहना होगा. इंग्लैंड में ऐसे खिलाड़ी है जो किसी भी दिन अपने टीम के लिए मैच विजेता बनकर सामने आते हैं, ऐसे में टीम इंडिया को आज पूरे दम के साथ मैदान पर उतरना होगा. बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले ही कर दिया है वो नहीं चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला हो. दरअसल, पाकिस्तान फाइनल में पहुंच चुका है और क्रिकेट फैन्स चाहते हैं कि आज भारत इंग्लैंड को हरा दे जिससे फाइनल में भारत औऱ पाकिस्तान का मुकाबला हो. ऐसे में आज एडिलेड में भारत को हर हाल में बेहतरीन खेल दिखाना होगा. ऐसे में जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनके परफॉर्मेंस के दम पर आज टीम जीत सकती है. 

सूर्यकुमार यादव

भारत के लिए सबसे बड़ा एक्स फैक्टर सूर्यकुमार यादव हैं. सूर्य कुमार ने टी-20 वर्ल्ड कप में गजब की बल्लेबाजी की है. आज इंग्लैंड के खिलाफ बड़े मैच में यदि सूर्यकुमार यादव ने परफॉर्म किया तो फिर विरोधी टीम के लिए मैच में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा. इस टी-20 वर्ल्ड कप में Suryakumar Yadav ने 193.97 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 225 रन बनाए हैं. सूर्या का स्ट्राइक रेट इस समय दूसरे सभी बल्लेबाजों से आगे हैं. आज भी इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या पर तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. 

विराट कोहली

पूरे टूर्नामेंट में कोहली शानदार फॉर्म में हैं. आज भी कोहली से विराट पारी की उम्मीद होगी. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में कोहली इस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने 5 मैच में 246 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्शशतक शामिल है. कोहली ने अपने परफॉर्मेंस से साबित किया है कि क्यों उन्हें विश्व का सर्वेश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है. सेमीफाइनल में भी कोहली से बड़ी उम्मीद है. 

हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या भी भारत के लिए अहम है. हार्दिक बतौर ऑलराउंड टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर हैं. हार्दिक यदि आजके मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी से परफॉर्म करने में सफल रहे तो फिर इंग्लैंड के लिए मुश्किल हो जाएगा. फैन्स भी हार्दिक का जलवा देखने को बेताब हैं. 

रोहित शर्मा

आज रोहित शर्मा के लिए बड़ा मैच है. पूरे टूर्नामेंट में रोहित का जलवा देखने को नहीं मिला है. आज एडिलेड में रोहित के लिए बड़ा मौका है. आज इस बड़े मंच पर हिट मैन ने बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया तो फिर भारत की जीत निश्चित हो जाएगी. 

अर्शदीप सिंह

पूरे टू्र्नामेंट में अर्शदीप छाए हुए हैं. आज सेमीफाइनल में भी अर्शदीप से काफी उम्मीदें हैं. अर्शदीप ने 10 विकेट अपने नाम अबतक किए हैं. अर्शदीप टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. आज इंग्लैंड के खिलाफ अर्शदीप पर नजर होगी. 

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)