एक्टर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर गुड न्यूड आई है. कपल पेरेंट बन गया है. आलिया ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. आलिया ने इंस्टा स्टोरी शेयर कर इसकी जानकारी दी. आलिया ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- 'हमारी बेबी आ गई है और ये कितनी मैजिकल गर्ल है. हम प्यार से भरे हुए हैं. पेरेंट्स बनकर हम एक्साइटेड हैं. आलिया और रणबीर की तरफ से बहुत सारा प्यार.'
बता दें कि आलिया को रविवार सुबह 8.20 मिनट पर मुंबई के एच.एन. रिलायंस अस्पताल में एडमिट कराया गया था. आलिया भट्ट ने 12.05 मिनट पर बेटी को जन्म दिया. रणबीर कपूर, सोनी राजदान और नीतू कपूर सभी हॉस्पिटल में हैं. आलिया के मां बनने पर सभी बहुत खुश और एक्साइटेड हैं. नीतू कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा- आशीर्वाद. इसी के साथ नीतू ने हार्ट इमोजी भी बनाई.