स्ट्रेचर पर मरीज, अंदर जाते ही धंसती गई लिफ्ट

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

स्ट्रेचर पर मरीज, अंदर जाते ही धंसती गई लिफ्ट

0



तकनीक हमारी लाइफस्टाइल को ज्यादा बेहतर और सरल बनाने में हमारी मदद करती है. वहीं इनमें कभी-कभी अचानक आई तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. ये गड़बड़ियां और भी अधिक भयानक रूप कैसे ले लेती हैं, किसी हॉस्पिटल का लिया गया सीसीटीवी फुटेज ऑनलाइन वायरल हो रहा है जिसमें मरीज को स्ट्रेचर पर लेटाकर लिफ्ट में जाने का वेट करते दो वार्डबॉय और एक महिला को देखा जा सकता है. वीडियो में आप देखेंगे कि स्ट्रेचर को जैसे ही लिफ्ट में अंदर शिफ्ट किया जाता है वैसे ही लिफ्ट नीचे धंसने लगती है. ये दृश्य लिफ्ट के सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो जाता है. आगे क्या हुआ ये लिफ्ट के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है.

स्ट्रेचर धंसने का बाद हॉस्पिटल की लॉबी में अफरा-तफरी मच जाती है. बाहर खड़े लोग स्ट्रेचर कसकर पकड़े हुए वीडियो में देखे जा सकते हैं. लिफ्ट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखाई देता है कि कैसे स्ट्रेचर के अंदर जाते ही लिफ्ट धंस जाती है और मरीज नीचे पलट जाता है. एक वार्डबॉय मरीज के साथ ही लिफ्ट में मौजूद होता है जो जाहिर सी बात है कि हादसे से काफी डरा हुआ विडियो में नजर आता है.

इन दोनों फुटेज को ट्विटर पर शेयर किया गया है. घटना कहां हुई, इसकी जानकारी पोस्ट में नहीं दी गई है और न ही आगे कैसे मरीज को बचाया गया, इसका भी वीडियो फिलहाल उपलब्ध नहीं है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स बहुत सहम गए हैं और जाहिर तौर पर आगे से लिफ्ट इस्तेमाल करते समय थोड़ा हिचकिचाएंगे भी. खैर जो भी हो, मशीनरी खराबियों की वजह से ऐसे हादसे कभी-कभी हो ही जाते हैं, लेकिन बहुत कम.


Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)