Sidharth Kiara Wedding: कियारा के साथ जल्द शादी रचाएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, डेट का खुलासा हुआ!

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

Sidharth Kiara Wedding: कियारा के साथ जल्द शादी रचाएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, डेट का खुलासा हुआ!

0


बॉलीवुड के स्वीट कपल (Bollywood Couple) एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में हैं. हाल में कपल को मुंबई में एकसाथ आउटिंग पर जाते हुए देखा गया था. इस बीच फिल्म इंडस्ट्री में एक और कपल की शादी की शहनाई बजने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. खबर है कि कियारा और सिद्धार्थ जल्द ही अपने रिश्ते को एक नाम देने की तैयारी में हैं. दोनों जल्द शादी रचा सकते हैं. आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की वेडिंग डेट (Kiara-Sidharth Wedding Date Out) भी सामने आ गई है.

शेरशाह (Shershah) फिल्म में सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसी फिल्म से दोनों की लव स्टोरी भी शुरू हो गई. सिड और कियारा दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने कभी इस बात को पब्लिकली स्वीकार नहीं किया था लेकिन सोशल मीडिया पर कपल एक-दूसरे के लिए प्यार जताते नजर आ जाता है. बहरहाल, अब खबर है सिद्धार्थ और कियारा अगले साल 2023 में शादी की तैयारी करने वाले हैं. दोनों अप्रेल महीने में ही शादी रचा लेंगे.

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)