Shiv Sena Dussehra Rally: उद्धव और शिंदे गुट की दशहरा रैली शुरू, बड़ी संख्या में पहुंचे शिवसैनिक

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

Shiv Sena Dussehra Rally: उद्धव और शिंदे गुट की दशहरा रैली शुरू, बड़ी संख्या में पहुंचे शिवसैनिक

0


Maharashtra Shiv Sena Dussehra Rally: दशहरा के त्योहार पर शिवसेना के दोनों गुट अलग-अलग रैलियों का आयोजन कर रहे हैं. पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाला गुट शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में दशहरा रैली कर रहा है तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले गुट की रैली बॉम्बे कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में हो रही है. 

शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को उद्धव ठाकरे संबोधित करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बीकेसी में अपनी रैली को संबोधित करेंगे. दशहरा रैली को लेकर दोनों गुटों के बीच महीनों तक गतिरोध रहा है. शिवसेना के दोनों ही धड़े शिवाजी पार्क में रैली करना चाहते थे. फिर ये मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में पहुंचा जहां से उद्धव ठाकरे गुट को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने की अनुमति मिली. 

सीएम शिंदे ने किया ट्वीट

रैली से पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने हरिवंशराय बच्चन की पंक्तियां ट्वीट कर कहा कि, "मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे- हरिवंशराय बच्चन." शिवसेना के इतिहास में पहली बार मुंबई में दो दशहरा रैलियां आयोजित की गई हैं. 1996 से हर साल शिवाजी पार्क में शिवसेना की रैली आयोजित होती है.

रैलियों को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

शिवसेना की दशहरा रैलियां को देखते हुए आज मुंबई की कई सड़कें बंद की गई हैं. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने दादर के शिवाजी पार्क और बीकेसी, बांद्रा में शिवसेना के दोनों गुटों द्वारा आयोजित दशहरा रैलियों के कारण शहर में यातायात प्रतिबंधों पर एडवाइजरी जारी की है. ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भारी ट्रैफिक का अनुमान लगाते हुए पुलिस ने भीड़भाड़ से बचने के लिए बीकेसी, दादर और माहिम में प्रतिबंध लगा दिया. ये पाबंदियां आधी रात तक लागू रहेंगी. 

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)