आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा गुजरात के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी हैं। चड्ढा ऐसे समय पर पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जा रहे हैं जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनकी गिरफ्तारी की आशंका जता चुके हैं। सांसद आज अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत में कार्यकर्ताओं के साथ अहम रणनीतिक बैठक करेंगे। इसके बाद वे कई अहम मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
गांधी जयंती के मौके पर चड्ढा दांडी स्मारक स्थल पर बापू का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचेंगे। इसके बाद वे सूरत में विशाल पदयात्रा निकालेंगे। आप नेता सूरत में डायमंड व्यापारियों और फैक्ट्री वर्कर्स के साथ भी संवाद करेंगे। वे गुजरात के युवाओं को जोड़ने में खास भूमिका निभाएंगे। बता दें कि आप ने चड्ढा को गुजरात में पार्टी का सह-प्रभारी नियुक्त किया है।
वहीं गुजरात दौरे से पहले चड्ढा ने केजरीवाल के उस ट्वीट को शेयर किया जिसमें उन्होंने उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई है। उन्होंने ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, 'हम अपने खून से लिखें कहानी ऐ वतन मेरे, करें कुर्बान हंस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे।' चड्ढा ने आगे लिखा कि गुजरात बदलाव मांग रहा है। आप के बढ़ते कदम देखकर रोजाना बीजेपी की नींद उड़ गई है। हम भगत सिंह के अनुयायी हैं- ना तुम्हारी जेल की दीवारों से डरते हैं ना फांसी के फंदे से। इंकलाब जिंदाबाद।
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878 |