दिल्ली की लव कुश रामलीला में बाहुबली प्रभास करेंगे रावण का दहन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथिPRABHAS

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

दिल्ली की लव कुश रामलीला में बाहुबली प्रभास करेंगे रावण का दहन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथिPRABHAS

0

  


देश भर में प्रसिद्ध लव कुश रामलीला (Ramlila) का आयोजन दिल्ली के लाल किला स्थित रामलीला ग्राउंड में किया जा रहा है. लव कुश रामलीला जिसमें की अलग-अलग बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ राजनीति से जुड़े दिग्गज भी अपना अभिनय दिखा रहे हैं. वैश्विक महामारी कोरोना के बाद इस साल भव्य तरीके से लाल किले के पास इस रामलीला का आयोजन हो रहा है और अब रामलीला अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है.


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल

लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने एबीपी न्यूज को बताया कि विजयदशमी के मौके पर भव्य तरीके से विशाल रावण का अंत किया जाएगा. पिछले साल की तरह इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. इसके साथ ही रावण दहन के दौरान देश की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी.


रामलीला में मिल रहा एक्शन स्टंट का तड़का

उन्होंने बताया विजयदशमी के मौके पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा. इस बार बाहुबली फिल्म के सुपरस्टार प्रभास भी इन पुतलों का दहन करने के लिए लव कुश रामलीला में शिरकत करेंगे. लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया है कि इस बार रामलीला का मंचन बॉलीवुड में पिछले 30 सालों के अनुभवी एक्शन डायरेक्टर मनोज कांगड़ा और उनकी 12 सदस्यों की टीम द्वारा किया जा रहा है. इससे कि लव कुश रामलीला का मंचन बेहद ही रोमांचक हो गया है. लव कुश रामलीला में कई बड़े-बड़े स्टंट को एक्शन सीन के साथ निर्देशित किया जा रहा है जो दर्शकों के लिए बेहद ही अलग अनुभव है.


बड़े बड़े घंटो से भगाई गई कुंभकरण की नींद

सोमवार को लव कुश रामलीला में गहरी नींद में सोए कुंभकरण को जगाने के लिए 75 आर्टिस्ट द्वारा मंच पर अपनी कलाकारी दिखाई गई. इस सीन को दर्शाने के लिए बड़े-बड़े नगाड़े ढोल, लोहे के बड़े-बड़े घंटे, शंख आदि का इस्तेमाल किया गया. इसके लिए लव कुश रामलीला में बड़ी और ऊंची क्रेनों के साथ इस दृश्य को दिखाया गया. कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि इस बार लव कुश रामलीला में पहली बार 80 से 90 फीट की ऊंचाई पर रथ में तलवार तीर कमानों के साथ युद्ध के सीन दिखाए जा रहे हैं. इसे देखकर दर्शक दांतो तले उंगली दबा ले रहे हैं.



200 फीट ऊंचाई पर दर्शाया गया बजरंगबली का सीन

अर्जुन कुमार ने बताया कि इससे पहले रामलीला में बजरंगबली द्वारा संजीवनी बूटी लाने वाले दृश्य को भी लव कुश रामलीला में बेहद ही रोमांचक तरीके से दर्शाया गया. जब गगनचुंबी ट्रेनों से 200 फीट की ऊंचाई पर इस दृश्य को दर्शाया गया. 200 फीट की ऊंचाई पर हनुमान जी समुद्र पार करके संजीवनी बूटी लेने और लंका जाने वाले दृश्य को लव कुश रामलीला में दर्शाया गया. दर्शकों के लिए बेहद ही खास अनुभव रहा लव कुश रामलीला में पहली बार इस तरीके से स्टंट के तरीके अलग-अलग दृश्यों को ऊंची ऊंची ट्रेनों की मदद से दर्शाया जा रहा है. इससे इस बार लव कुश रामलीला देखने आ रहे दर्शकों को एक अलग ही अनुभव हो रहा है.


Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)