प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम के दर्शन, पीएम बनने के बाद छठवीं यात्रा

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम के दर्शन, पीएम बनने के बाद छठवीं यात्रा

0


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तराखंड जाएंगे. इस दौरान केदारनाथ और बद्रीनाथ में पूजा-अर्चना भी करेंगे. इसके अलावा वो 34 सौ करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अबतक पांच बार केदारनाथ की यात्रा कर चुके हैं. प्रधानमंत्री के रूप में वो पहली बार तीन मई 2017 को केदारनाथ गए थे. इस साल केदारनाथ धाम के कपाट 27 अक्तूबर को और बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद होंगे.

प्रधानमंत्री की यात्रा का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह करीब साढे आठ बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचेंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वो करीब नौ बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री का आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि पर भी जाने का कार्यक्रम है. अपनी इस यात्रा के दौरान वो मंदाकिनी और सरस्वती नदी के किनारे चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे.प्रधानमंत्री केदारनाथ से चलकर करीब साढ़े 11 बजे बद्रीनाथ पहुंचेंगे और वहां मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे. केदारनाथ में बनने वाला रोपवे 9.7 किलोमीटर लंबा होगा. यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा. इससे इन दोनों स्थानों की यात्रा का समय आधा घंटा ही रह जाएगा. अभी इस यात्रा में छह घंटे से अधिक का समय लगता है. 

केदारनाथ में नरेंद्र मोदी


केदारनाथ धाम में वायुसेना के भारी माल वाहक चिनूक हेलीकाप्टर से एटीवी वाहन पहुंचाया गया है. यह वही वाहन है, जिसमें सवार होकर प्रधानमंत्री केदारपुरी का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने 90 के दशक में केदारनाथ धाम की यात्रा की थी. उस दौरान उन्होंने केदारनाथ मंदिर से दो किमी पहले गरूड़चट्टी स्थान पर योग साधना की थी.आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक कितनी बार केदारनाथ धाम की यात्रा पर गए हैं और अपनी इन यात्राओं के दौरान उन्होंने क्या-क्या किया है.

3 मई 2017 - केदारनाथ धाम में दर्शन और पूजा की.

19 अक्टूबर 2017 – केदारनाथ धाम में दर्शन और पूजा की, कई निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.

7 नवंबर 2018 – 2018 की दीपावली के दिन केदारनाथ धाम के दर्शन किए, पुनर्निर्माण के कार्यों का जायजा लिया.

18 मई 2019 – लोकसभा 2019 का चुनाव प्रचार खत्म होने के अगले दिन केदारनाथ गए, गुफा में ध्यान किया.

5 नवंबर 2021 – कई विकास परियोजनाओं की उद्घाटन और शिलान्यास.


Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)