केजरीवाल ने लगाए "जय श्री राम" के नारे, एक दिन पहले ही पार्टी नेता पर लगा था धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप - Kejriwal Jai Sri Ram

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

केजरीवाल ने लगाए "जय श्री राम" के नारे, एक दिन पहले ही पार्टी नेता पर लगा था धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप - Kejriwal Jai Sri Ram

0


नई दिल्ली: गुजरात के वडोदरा में आम आदमी पार्टी की रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने "जय श्री राम" का नारा लगाया. अरविंद केजरीवाल द्वारा "जय श्री राम" का नारा लगाना इसलिए भी चर्चाओं में बना हुआ है क्योंकि एक दिन पहले ही पहले उनकी पार्टी के नेता के ऊपर दिल्ली में एक सभा के दौरान धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा था. गुजरात में रैली के दौरान नारा लगाने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि वो (BJP) मेरे बारे में गलत बातें करते हैं. मुझे फर्क नहीं पड़ता. लेकिन वो मुझसे नफरत करने के चक्कर में  भगवान का भी अपमान कर रहे हैं. इससे पहले आप के कार्यकर्ताओं ने रैली स्थल के आसपास लगे आप विरोध पोस्टर्स को हटाया था.

आप कार्यकर्ताओं ने उन रास्तों से भी इन पोस्टर्स को हटाया था जिनसे होते हुए सीएम केजरीवाल को सीधे रैली स्थल तक पहुंचते. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ फिलहाल दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. गुजरात में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

बता दें कि वडोदरा में रैली से पहले सीएम केजरीवाल ने दाहोद में भी एक रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इस दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी गुजरात में जीत रही है. यहां पार्टी की 94-95 सीट आ रही है. चुनाव में 40-50 दिन रह गए हैं, धक्का मारेंगे कि दिल्ली-पंजाब का रिकॉर्ड टूट जाएगा. 1 दिसंबर के दिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. उसके बाद सबसे पहले भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. 

उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब आदमी टैक्स देता है. लेकिन वो पैसे कहां जाते हैं? ढाई लाख करोड़ रुपये गुजरात सरकार खर्च करती है. 27 साल में इन लोगों ने काम नहीं किया. बीवी के नाम, बेटे के नाम जमीन ली. जो अब तक पैदा नहीं हुए उसके नाम भी जमीन ले रखी है. आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी एक-एक पैसा इनसे वापस लेंगे क्योंकि हर चीज महंगी हो रही है. 

केजरीवाल ने कहा, " दिल्ली-पंजाब में बिजली मुफ्त कर दी, पुराने बिल सारे माफ कर दिए. लोगों के जीरो बिल आते हैं. 42 लाख दिल्ली और 50 लाख पंजाब के लोगों के जीरो बिल आते हैं. 1 मार्च से गुजरात में लोगों के बिल जीरो आएंगे. 5 हज़ार यूनिट गुजरात सीएम को और 4 हज़ार मंत्रियों को फ्री बिजली मिलती है. जनता को फ्री बिजली मिलती है तो इन्हें मिर्ची लग जाती है. 1 मार्च से बिल जीरो आया करेगा. 18 साल से ऊपर की जो महिलाएं हैं, उन सभी के अकाउंट में 1 हज़ार हर महीने दिए जाएंगे. 

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)