दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश के सबसे दुर्गम इलाके करगिल में हैं. यहां पीएम मोदी जवानों के साथ दीवाली मना रहे हैं. पीएम बनने के बाद मोदी पिछले 8 सालों से भारतीय सेना के जवानों के साथ दीपावली का त्योहार मनाते आए हैं. 2014 से लेकर अब तक वह सैनिकों के साथ अलग-अलग जगहों पर यह पर्व मनाते हैं. इस बार वह करगिल में इस त्योहार का जश्न मना रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है पीएम मोदी का करगिल कनेक्शन.
करगिल सेक्टर भारत में सबसे महत्वपूर्ण सेक्टर में से एक है. यह इसलिए भी सबसे खास है क्योंकि इसी सेक्टर में भारत-पाकिस्तान के बीच 1999 का युद्ध इसी सेक्टर में लड़ा गया था. युद्ध के समय पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश बीजेपी के लिए काम कर रहे थे. इस सेक्टर से उनका लगाव होना लाजमी है. युद्ध के दौरान वह राहत सामग्री लेकर सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए करगिल पहुंचे थे.
'करगिल यात्रा ने दिया था तीर्थयात्रा का अनुभव'
पीएम मोदी ने कहा था कि यात्रा ने उन्हें तीर्थयात्रा का अनुभव दिया था. 2019 में उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा था 'साल 1999 में करगिल युद्ध के दौरान उन्हें करगिल जाने और अपने देश के वीर सिपाहियों के साथ एकजुटता दिखाने का सुनहरा मौका मिला था. यह वह समय था, जब वह जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे थे. करगिल की यात्रा और सैनिकों के साथ बातचीत के अनुभव को वह कभी भुला नहीं पाएंगे.