ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की फिल्म 'कंतारा' (Kantara) हर दिन नया इतिहास रच रही है. कमाई के मामले में ये फिल्म नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. हालिया ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'कांतारा' ने 'केजीएफ 1' को पछाड़कर 'केजीएफ चैप्टर 2' के बाद कन्नड़ में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. दिवाली वीकेंड के चलते फिल्म के कलेक्शन में काफी इजाफा हुआ है. फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 170 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
कांतारा ने केजीएफ को पछाड़ा:
पिंकविला डॉट कॉम की खबर के मुताबिक 'कांतारा' चौथा हफ्ता खत्म करने से पहले 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी. 'कांतारा' ने कर्नाटक में अब तक लगभग 111 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें से 14 करोड़ रुपये चौथे हफ्ते की कमाई है, जो कि 'केजीएफ' के पूरे चौथे सप्ताह का दोगुना है. यश की फिल्म 'केजीएफ 2' ने बॉक्स ऑफिस पर भारी कमाई का रिकॉर्ड बनाया था और ये फिल्म अब भी कन्नड़ में कमाई के मामले में नंबर 1 पर है.
हिंदी भाषा में भी कांतारा को मिल रहा दर्शकों का प्यार:
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' कन्नड़ भाषा में पॉपुलैरिटी और सफलता को देखते हुए 14 अक्टूबर को हिंदी भाषा में भी रिलीज की गई थी. तमिल और तेलुगु संस्करण 15 अक्टूबर को सिनेमाघरों में और मलयालम संस्करण 20 अक्टूबर को रिलीज किया गया था. हिंदी भाषा में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
'कांतारा' फिल्म के कहानी की बात करें तो इसमें मिथकों, किंवदंतियों और अंधविश्वास की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म की पिक्चराइजेशन किसी को भी रोमांचित कर देने के लिए काफी है. इसकी कहानी पवित्र रीति-रिवाजों और परंपराओं, छिपे हुए खजाने और पीढ़ीगत रहस्यों पर आधारित है.