अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के ऊपरी सियांग जिले के सिंगिंग गांव के पास शुक्रवार को भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सिंगिंग के पास 'एचएएल रुद्र' (HAL Rudra) के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद खोज और बचाव अभियान जारी है. सूत्रों के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में पांच लोग सवार थे. जिसमें दो पायलट थे और तीन अन्य लोग थे. यह हादसा तूतिंग मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर हुआ. दुर्घटनास्थल सड़क मार्ग से जुड़ा नहीं है, जिससे बचाव दल के लिए खोज और बचाव कार्य करना मुश्किल हो गया है.
रुद्र भारतीय सेना के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित एक अटैक हेलिकॉप्टर है. यह ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) का हथियार प्रणाली एकीकृत (WSI) Mk-IV वेरिएंट है. डिफेंस पीआरओ ने एएनआई के हवाले से कहा, "आज ऊपरी सियांग जिले में तूटिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना स्थल सड़क से नहीं जुड़ा है, बचाव दल भेजा गया है. आगे के विवरण की प्रतीक्षा है."
महीने के शुरुआत में हुआ ऐसा ही हादसा
इस महीने की शुरुआत में भी अरुणाचल प्रदेश के तमांग के पास भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में हेलिकॉप्टर 'चीता' में सवार एक पायलट की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल हो गया था.