भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। भारत के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से वनडे सीरीज में मात दी और ट्राफी पर कब्जा किया।
बता दे कि इंडिया टीम 'बी' कहलाने वाली टीम ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया। सात विकेट से भारत ने तीसरा मैच जीत लिया। इस मैच में स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। कुलदीप ने 4.1 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ दी सीरीज की ट्रॅाफी दी गई। उन्होंने इस सीरीज में 5 विकेट झटके।
भारत की पारी, गिल ने खेली 49 रन की पारी
100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से शिखर धवन और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की लेकिन एकबार फिर धवन अनलकी साबित हुए और 8 रन बनाकर रन आउट हो गए। भारत को दूसरा झटका इशान किशन के रूप में लगा। इशान 10 रन बनाकर आउट हुए। भारत को तीसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। लुंगी एन्गिडी ने शुभमन को 49 रन के स्कोर पर आउट किया। शुभमन गिल के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए संजू सैमसन आए। इस मैच में श्रेयस अय्यर 28 और संजू सैमसन 2 रन बनाकर नाबाद रहे।